नई दिल्ली :देश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बीती 26 मई को सरकार में रहते हुए नौ साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में बीजेपी ने एक नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया, जहां पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता मौजूद हैं. राजनीति के साथ-साथ यहां खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं. मनोरंजन जगत की ओर से एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और साउथ फिल्म 'कांतारा' फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी ने शिरकत की. वहीं, इस दौरान नवाजुद्दीन ने हिंदी फिल्मों के बढ़ते दामों पर चिंता जताई और खुलकर अपने विचार रखे.
फिल्मों के बढ़ते दामों पर क्या बोले एक्टर?
कई राज्यों में फिल्म के बढ़ते दामों पर चिंता जाहिर कर नवाजुद्दीन ने कहा, 'मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में फिल्मों को फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाता है, जो कि बहुत ही शानदार बात है, मेरी गुजारिश है कि मल्टीप्लेक्स में टिकटों के दामों को कुछ कम किया जाए, ताकि लोग भारी संख्या में फिल्म देखने आएं. इससे पहले एक्टर ने 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 पर बोलते हुए कहा था कि यहां कुछ लोग पैसे देकर अपनी फिल्मों का प्रचार कर रहे हैं.