दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin Siddiqui : मूवी टिकट के दामों पर नवाजुद्दीन ने बोली इतनी करेक्ट बात, जानेंगे तो आप भी कहेंगे थैंक्यू - movie ticket

Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इवेंट में फिल्मों की टिकटों के बढ़ते दामों पर दर्शकों के दिल जीतने वाली बात कही है. आप जानें क्या बोले एक्टर.

Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : May 27, 2023, 2:36 PM IST

Updated : May 27, 2023, 2:45 PM IST

नई दिल्ली :देश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बीती 26 मई को सरकार में रहते हुए नौ साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में बीजेपी ने एक नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया, जहां पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता मौजूद हैं. राजनीति के साथ-साथ यहां खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं. मनोरंजन जगत की ओर से एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और साउथ फिल्म 'कांतारा' फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी ने शिरकत की. वहीं, इस दौरान नवाजुद्दीन ने हिंदी फिल्मों के बढ़ते दामों पर चिंता जताई और खुलकर अपने विचार रखे.

फिल्मों के बढ़ते दामों पर क्या बोले एक्टर?

कई राज्यों में फिल्म के बढ़ते दामों पर चिंता जाहिर कर नवाजुद्दीन ने कहा, 'मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में फिल्मों को फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जाता है, जो कि बहुत ही शानदार बात है, मेरी गुजारिश है कि मल्टीप्लेक्स में टिकटों के दामों को कुछ कम किया जाए, ताकि लोग भारी संख्या में फिल्म देखने आएं. इससे पहले एक्टर ने 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 पर बोलते हुए कहा था कि यहां कुछ लोग पैसे देकर अपनी फिल्मों का प्रचार कर रहे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वर्कफ्रंट

एक्टर की इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा से' चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ नेहा शर्मा लीड रोल में हैं. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में सैंधव, अद्धभुत, टिकू वेड्स शेरू, नुरानी चेहरा, बोले चूड़ियां, हड्डी और संगीन शामिल हैं. इन सभी फिल्मों पर एक्टर बारी-बारी से काम कर रहे हैं. इनमें कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं तो कुछ पर पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है.

ये भी पढे़ं : Cannes 2023 : कांस इवेंट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, बोले- पैसे देकर दिखाई जाती है फिल्में

Last Updated : May 27, 2023, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details