दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली क्लीन चिट, पत्नी ने क्लोजर रिपोर्ट पर जताई आपत्ति - आलिया सिद्दीकी क्लोजर रिपोर्ट आपत्ति

फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उत्पीड़न मामले में नवाजुद्दीन और उनके परिवार को क्लीन चिट दिए जाने पर आपत्ति जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Oct 8, 2023, 5:38 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच उत्पीड़न मामले में नवाजुद्दीन और उनके परिवार को क्लीन चिट मिल चुका है. आलिया सिद्दीकी ने उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट दिए जाने पर आपत्ति जताई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पॉक्सो कोर्ट ने आलिया को 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था. आलिया सिद्दीकी ने साल 2020 में नवाजुद्दीन और अपने ससुराल वालों के खिलाफ उन्हें और उनकी बेटी को कथित रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी

बता दें कि आलिया ने पुलिस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए समय का अनुरोध किया. अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) प्रदीप बालियान ने इस मामले में कहा कि 'अदालत ने उन्हें अपना आवेदन जमा करने के लिए 9 नवंबर तक का समय दिया. अगर वह पुलिस रिपोर्ट पर आपत्ति जताती हैं, तो अदालत दोबारा जांच का आदेश दे सकती है या मामला दर्ज कर सकती है. आगे बता दें कि बॉलीवुड के 'दबंग' एक्टर सलमान खान के होस्ट वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी-2' पर भी आलिया नजर आई थीं.

आगे बता दें कि एक्टर नवाजु्द्दीन सिद्दीकी की आलिया के साथ शादी साल 2009 में हुई थी. शादी के कई सालों बाद दोनों काफी खुश रहे और उनके बीच सब सही चलता रहा. इसके बाद उनके बीच उपजे विवाद को हवा लग गई और इसके बाद वह दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. साल 2022 में एक्टर की मां ने बहू आलिया पर केस दर्ज कराया था, उन्होंने आलिया पर यह आरोप लगाया था कि तलाक होने के बाद भी वह नवाजुद्दीन के घर में जबरदस्ती रह रही है. यही नहीं आलिया ने भी अपनी सास पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details