मुंबई :फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को बांध लेते हैं. सिद्दीकी एक बार फिर से थ्रिलर फिल्म के साथ पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. जी हां! नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने अपकमिंग थ्रिलर प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है. फिल्म का निर्देशन सेजल शाह करने के लिए तैयार हैं. जानकारी के अनुसार फिल्म 90 के दशक पर आधारित है. हालांकि, अपकमिंग फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है.
Nawazuddin Siddiqui New Film: उस दौर की कहानी...सेजल शाह की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 90 के दशक पर बेस्ड है प्रोजेक्ट - सेक्शन 108 रिलीज डेट
Nawazuddin Siddiqui New Film : वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नए थ्रिलर प्रोजेक्ट में जल्द ही नजर आएंगे. सेजल शाह के निर्देशन में बन रही फिल्म 90 के दशक पर बेस्ड है.
Published : Oct 26, 2023, 7:01 PM IST
|Updated : Oct 26, 2023, 7:39 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दो तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा 'उस दौर की एक ऐसी अनोखी कहानी, जो आपको रोमांचित कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा मुहूर्त, अनटाइटल्ड, नई फिल्म आज से शुरू. फिल्म का निर्देशन सेजल शाह और निर्माण विनोद भानुशाली करने को तैयार हैं. भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड फिल्म का निर्माण कर रही है.
इस बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'नूरानी चेहरा' में नजर आएंगे. फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ लीड रोल में कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया है. इसके साथ ही नवाज की झोली में थ्रिलर फिल्म 'सेक्शन 108' भी है, जिसमें एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस रसिगा कैसेंड्रा भी नजर आएंगी. रशिक खान के निर्देशन में बन रही फिल्म को अनीस बज्मी पेश करने जा रहे हैं. 'सेक्शन 108' 2 फरवरी 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.