मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया आखिरकार सेटल हो गए हैं. सिद्दीकी ने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों को स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों को 3 अप्रैल को बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. उनकी पत्नी, दो बच्चे और भाई शमशुद्दीन कोर्ट में पेश हुए और अपना बयान पेश किया. इसके बाद आखिरकार दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी-आलिया के बीच हुआ समझौता, ये है HC का फैसला - मनोरंजनताजा खबर
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पत्नी आलिया के बीच समझौता हो गया है. कोर्ट के नियम शर्तों को लेकर दोनों ने सहमति जताई है.
बता दें कि हाईकोर्ट ने इसके लिए कुछ नियम व शर्तें निर्धारित की हैं. हालांकि, ये नियम और शर्तें क्या हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है. वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि कोर्ट ने इसे मीडिया के सामने सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है. वकीलों ने बताया कि नवाजुद्दीन पर बच्चों की पढ़ाई और उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी है. बच्चे अपने परिवार के साथ दुबई जाएंगे और वहां पढ़ाई करेंगे. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
एक्टर का दावा उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया और उनके भाई शमशुद्दीन के खिलाफ था. पत्नी और भाई दोनों नवाजुद्दीन को बदनाम करते हैं. याचिका में नवाजुद्दीन ने यह भी मांग की थी कि उन्हें बदनाम नहीं करना चाहिए और सोशल मीडिया पर इसके बारे में कोई सामग्री प्रसारित नहीं करनी चाहिए. बॉम्बे हाई कोर्ट की जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने कुछ नियम और शर्तें रखीं, जिसके आधार पर दोनों के बीच समझौता आज पूरा हो गया.
यह भी पढ़ें:Nawazuddin Siddiqui Wife Allegation: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने कहा- बच्चों के साथ रात में कर दिया गया बेघर