Christmas Day : नव्या-अगस्त्य नंदा ने कपूर फैमिली संग मनाया क्रिसमस डे, रणबीर कपूर का दिखा फनी अंदाज - क्रिसमस डे और नव्या नंदा
Christmas Day : अमिताभ बच्चन के नाती-नातिन ने कपूर फैमिली में जाकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया और वहां से सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. यहां देखें.
हैदराबाद : सिनेमाई स्टार्स में क्रिसमस का जोरदार सेलिब्रेशन हुआ. बीती 24 दिसंबर की रात से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा स्टार्स क्रिसमस डे मना रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने फैंस को अपनी लाडली बेटी राहा कपूर का पहली बार चेहरा दिखाया. वहीं, अब 25 दिसंबर की रात क्रिसमस पर बॉलीवुड और साउथ स्टार्र के बीच क्रिसमस का जश्न कैसा रहा आइए तस्वीरों में देखते हैं.
बॉलीवुड स्टार्स में क्रिसमस का जश्न
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रणबीर कपूर का भी नटखट अंदाज दिख रहा है. वहीं, नव्या ने जो तस्वीरों शेयर की हैं, उसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राहा कपूर, नव्या नंदा, अगस्त्य नंदा, आदर जैन, करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, रीमा कपूर, बबीता, समेत पूरा कपूर खानदान दिख रहा है.
इन तस्वीरों को शेयर नव्या नंदा ने लिखा है, ए मेरी क्रिसमस. इन तस्वीरों में नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा पूरी कपूर फैमिली के साथ इन्जॉय करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की क्यूट बेटी राहा कपूर की क्यूटनेस भी फैंस को देखने को मिल रही है.
बता दें, बीते दिन रणबीर और आलिया भट्ट ने पहली बार राहा का चेहरा पब्लिकली दिखाया था. राहा का जन्म बीती 6 नवंबर 2022 को हुआ था और पूरे एक सा के बाद स्टार कपल ने अपनी फूल सी बच्ची को दुनिया को दिखाया.