मुंबई:मां दुर्गा को प्रिय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इस बीच शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति राज कुंद्रा के साथ कन्या पूजन करती नजर आ रही हैं. वीडियो को एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह राज के साथ बेटी समीशा की विधि-विधान के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखिए शिल्पा शेट्टी ने कैसे किया कन्या पूजन.
WATCH : महाष्टमी पर राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी ने विधि-विधान से किया कन्या पूजन, 'देवी' समीशा से लिया आशीर्वाद - शिल्पा शेट्टी बेटी नाम समीशा राज कुंद्रा
Shilpa Shetty Kanya Puja Video : नवरात्रि की महाष्टमी पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ कन्या पूजन करती नजर आईं. बेटी समीशा की विधि-विधान से पूजन करने के बाद दोनों ने पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.
Published : Oct 22, 2023, 5:39 PM IST
|Updated : Oct 22, 2023, 5:59 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर कन्या पूजन का वीडियो शेयर कर शिल्पा ने कैप्शन में लिखा 'जय माता दी...आज अष्टमी के शुभ अवसर पर हमने अपनी देवी समीशा के साथ कन्या पूजन किया. इसके साथ ही शिल्पा ने आगे लिखा आज सर्वोच्च देवी महागौरी और उनके नौ दिव्य रूपों के प्रति आभार व्यक्त करने का हमारा यह तरीका है'. वीडियो में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर्पल कलर का आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. दोनों ने विधि-विधान से पूजन करते हुए पहले समीशा के पैर धोए, फूल चढ़ाया और फिर आरती कर पैर छुए और आशीर्वाद लिया. शिल्पा शेट्टी की बेटी का नाम समीशा राज कुंद्रा और बेटे का नाम वियान राज कुंद्रा है.
इस बीच शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड वेब 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी 2024 को रिलीज होने को तैयार है. पुलिस कर्मियों को डेडिकेट सीरीज का निर्देशन एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया है. शिल्पा के साथ वेब सीरीज में विवेक ओबरॉय, सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आएंगे.