दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rashmika Mandana: 'नेशनल क्रश' ने इस डिश को बताया अपना फेवरेट चीट मील, फैंस बोले- 'कितनी मासूम हैं आप' - रश्मिका मंदाना लेटेस्ट पोस्ट

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वे अपने चीट मील को एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही रश्मिका ने बताया कि कौन सी डिश उनका फेवरेट चीट मील है. जिसे हमेशा अपने चीट डे पर प्रीफर करती हैं.

Rashmika Mandana
'नेशनल क्रश' ने इस डिश को बताया अपना फेवरेट चीट मील

By

Published : Jun 28, 2023, 7:06 PM IST

मुंबई:साउथ एक्ट्रेस रश्मिका करोड़ों लोगों के दिलों में राज करती हैं इसीलिए उन्हें 'नेशनल क्रश' कहा जाता है. उनकी फिल्मों के अलावा फैंस उनकी रियल लाइफ के बारे में जानने में के लिए एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में रश्मिका ने अपनी एक तस्वीर इस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वे अपने चीट मील को एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

रश्मिका ने इस फोटो में अपने हाथ में एक प्लेट पकड़ी हुई जिसमें स्वीट डिश रखी हुई है. वहीं एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने चीट मील को काफी एंजॉय किया है. तस्वीर के साथ रश्मिका ने कैप्शन दिया, 'you know मैं अपने चीट डे पर अपने मेन मील से पहले हमेशा डेजर्ट ऑर्डर करती हूं. और मेरे काफी सारे फ्रेंड्स मेरी इस हैबिट को वियर्ड मानते हैं. तो मैं बस पूछना चाहती हूं कि क्या ये आदत सिर्फ मेरी है या आपमें में से काई और भी इसी तरह से पहले डेजर्ट ऑर्डर करता है'.

रश्मिका की इस क्यूट फोटो और उनके सवाल पर काफी लोगों ने कमेंट करते हुए अपने जवाब दिए हैं. एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा,'हां मेरी भी एक वियर्ड हैबिट है मैं खाने से पहले हमेशा बिल पहले मंगवाता हूं'. वहीं एक फैन ने रश्मिका की तारीफ करते हुए लिखा, 'cuteness overloaded'. रश्मिका अपने फैंस के लिए हमेशा कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट करती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने पपी के साथ एक फोटो शेयर की थी. जिस पर उनके फैन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा,' hey google how to become a dog'.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details