हैदराबाद : 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे है. दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इस दिन शाहरुख खान अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. नेशनल सिनेमा डे पर शाहरुख ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को सस्ते में दिखाने का फैसला लिया है. फिल्म जवान बीती 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी तक 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
अब शाहरुख और उनकी प्रोड्यूसर पत्नी गौरी खान ने फिल्म को नेशनल सिनेमा डे 2023 पर बड़े ऑफर के साथ दिखाने का फैसला लिया है. ना सिर्फ जवान बल्कि द वैक्सीन वार के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी नेशनल सिनेमा डे पर अपनी इस फिल्म को सस्ते में दिखाने का ऑफर दर्शकों को दिया है.