मुंबई: हाल ही में 69th नेशनल अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हुआ, जिसमें पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा: द राइज' में अपने रोल के लिए 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है. पुष्पा के किरदार के लिए अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें यह प्रेस्टिजियस अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा, फिल्म का सीक्वल, जिसका नाम 'पुष्पा: द रूल' है, पर काम चल रहा है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनकी पिछली रिलीज 'पुष्पा: द राइज' के लिए भारत के सबसे प्रेस्टिजियस अवॉर्ड राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एक्टर ने 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. फिल्म की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन एक राष्ट्रीय प्रसिद्धि बन गए. जिस तरह से उन्होंने पुष्पा के किरदार के लिए खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया, उसे एक बार फिर से पूरे भारत में पहचान मिली.