दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Allu Arjun: नेशनल अवॉर्ड जीत अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले टॉलीवुड एक्टर - अल्लू अर्जुन ने 69th नेशनल अवॉर्ड जीता

हाल ही में दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में नेशनल अवॉर्ड्स अनाउंस किए गए, जिसमें सभी सिनेमा जगत की फिल्मों, एक्टर-एक्ट्रेस, डायरेक्टर्स को नेशनल अवॉर्ड दिये गए. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा:द राइज' के लिए दिया गया.

Allu Arjun won 69th national award
अल्लू अर्जुन ने जीता 69th नेशनल अवॉर्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 8:17 PM IST

मुंबई: हाल ही में 69th नेशनल अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हुआ, जिसमें पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा: द राइज' में अपने रोल के लिए 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है. पुष्पा के किरदार के लिए अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें यह प्रेस्टिजियस अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा, फिल्म का सीक्वल, जिसका नाम 'पुष्पा: द रूल' है, पर काम चल रहा है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनकी पिछली रिलीज 'पुष्पा: द राइज' के लिए भारत के सबसे प्रेस्टिजियस अवॉर्ड राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एक्टर ने 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. फिल्म की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन एक राष्ट्रीय प्रसिद्धि बन गए. जिस तरह से उन्होंने पुष्पा के किरदार के लिए खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया, उसे एक बार फिर से पूरे भारत में पहचान मिली.

'पुष्पा: द राइज' फिल्म देशभर के दर्शकों को पसंद आई थी. फिल्म में न केवल उनके शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और परफॉर्मेंस बल्कि डायलॉग्स, स्टाईल, फिल्म के गानों, जैसे सामी सामी, श्रीवल्ली, 'ऊ अंतावा' में एक्टर-एक्ट्रेस के हुकस्टेप्स worldwide दर्शकों के बीच एक बड़ी सनसनी बन गए. यह फिल्म हर वर्ग के लोगों को काफी पसंद आई. और इसीलिए अल्लू के फैंस बेसब्री से 'पुष्पा: द रूल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फैंस को फिल्म पुष्पा की सीक्वल से काफी पसंद उम्मीदें हैं. पुष्पा में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, सामंथा रुथ प्रभु, फहाद फासिल, सुनील, जैसे कलाकार भी फिल्म में इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details