WATCH: 'हैप्पी बर्थडे माय लव...', नताशा ने पति हार्दिक पांड्या को रोमांटिक तरीके से किया बर्थडे विश - Natasa Stankovic And Hardik Pandya
Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज 30वां जन्मदिन है. इस खास दिन पर उनकी खूबसूरत पत्नी और एक्ट्रेस स्टेनकोविक ने स्पेशल तरीके से विश किया है.
मुंबई :नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या टिनसेल टाउन में सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. यह जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इमोशनल पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेती हैं. दोनों सितारे सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. आज ऑलराउंडर अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनकी पत्नी- एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल नतासा ने अपने पति के लिए बर्थडे विश पोस्ट करते हुए अपने बेटे अगस्त्य की कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं.
नतासा ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने छोटी और क्यूट फैमिली का वीडियो साझा करते हुए हार्दिक पांड्या को बर्थडे विश किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे माय लव. यह साल खूब सारी खुशियां, हंसी और अनफॉरगेटेबल मोमेंट से भरा हो. चीयर टू यू. मेरी हमेशा की खुशी.'
अपने बेटे अगस्त्य के साथ नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या
नतासा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी कई तस्वीरें साझा की है. पहली तस्वीर में प्यारा परिवार, नतासा, हार्दिक और उनका छोटा बेटा अगस्त्य है. जबकि दूसरी एक प्यारी तस्वीर है जिसमें हार्दिक और अगस्त्य एक स्पष्ट क्षण में कैद हैं. क्रिकेटर के हाथ में जन्मदिन का उपहार दिख रहा है, जिस पर लाल दिल बना हुआ है और उस पर लिखा है, 'दुनिया के सबसे अच्छे पापा के लिए'. आखिरी तस्वीर में कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. नतासा ने इसे माय लव कैप्शन से जोड़ा है.
अपने बेटे अगस्त्य के साथ हार्दिक पांड्या
रोमांटिक पोज देते नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या
नतासा और हार्दिक ने जनवरी 2020 में एक सिंपल तरीके से कोर्ट मैरिज की. कपल ने जुलाई 2020 में अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम अगस्त्य रखा. नतासा अपने पति और बच्चे के साथ अक्सर वीडियोज और तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है.