The Kerala Story की सक्सेस पर दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह का बयान, बोले- खतरनाक ट्रेंड... - द केरल स्टोरी की सफलता डेंजरस ट्रेंड
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' की सफलता को डेंजरस ट्रेंड बताया है. उन्होंने कहा, 'द केरल स्टोरी देखने का मेरा इरादा नहीं है.'
नसीरुद्दीन शाह और केरल स्टोरी
By
Published : May 31, 2023, 4:34 PM IST
मुंबई: नसीरुद्दीन शाह भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने 'द केरल स्टोरी' की सफलता पर अपने विचार साझा किए है. अदा शर्मा स्टारर फिल्म, जो सबसे बड़ी फिल्मों में से एक के रूप में उभरी है, वह 2023 की 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
एक मीडिया इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'भीड़, अफवाह, फराज, तीनों जैसी सार्थक फिल्में धराशायी हो गईं है. कोई भी उन्हें देखने नहीं गया, लेकिन वे केरल की कहानी देखने के लिए आ रहे हैं, जिसे मैंने नहीं देखा है. हालांकि मैं इसे देखने का इरादा नहीं रखता क्योंकि मैंने इसके बारे में काफी कुछ पढ़ा है.' 'ताज' एक्टर ने इसे 'डेंजर ट्रेंड' बताया है.
नसीरुद्दीन ने इस तरह के ट्रेंड की तुलना नाजी जर्मनी से भी की. उन्होंने बताया, 'एक तरफ यह एक डेंजरस ट्रेंड है, जिसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसा लगता है कि हम नाजी जर्मनी की ओर बढ़ रहे हैं, जहां हिटलर के समय में फिल्म मेकर्स को बड़े नेता द्वारा सहयोजित किया गया था. जर्मनी में कई मास्टर फिल्म मेकर्स ने अपनी जगह छोड़कर हॉलीवुड आ गए और वहां फिल्में बनाईं. यहां भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है. या तो सही पक्ष में रहें, तटस्थ रहें या सत्ता समर्थक.'
हालांकि नसीरुद्दीन शाह ने इसका भी जिक्र किया कि उन्हें उम्मीद है कि चीजें बाद में अच्छे के लिए बदल जाएंगी. उन्होंने कहा, 'लेकिन दूसरी तरफ मुझे उम्मीद है कि नफरत का यह माहौल थका देने वाला हो जाएगा. कब तक नफरत फैलाते रहोगे? मैं सोचता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस तरह से इसने अचानक हम सबको अपनी चपेट में ले लिया है, वह भी गायब हो जाएगा. लेकिन इतनी जल्दी नहीं.'