दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bhagavanth Kesari : कनक दुर्गा मंदिर पहुंची नंदमुरी बालकृष्ण-श्रीलीला स्टारर 'भगवंत केसरी' की टीम, यहां देखिए झलक - entertainment news in hindi

Bhagavanth Kesari Team Visit Kanaka Durga Temple : साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण-श्रीलीला स्टारर फिल्म 'भगवंत केसरी' की टीम प्रेस वार्ता से पहले कनक दुर्गा मंदिर पहुंची. मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद टीम गुंटूर के लिए रवाना हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 6:48 PM IST

हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण और एक्ट्रेस श्रीलीला स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'भगवंत केसरी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही है. इस बीच सक्सेस मीट की बैठक से पहले भगवंत केसरी की टीम विजयवाड़ा स्थित कनक दुर्गा मंदिर पहुंची. मंदिर में मत्था टेकने के बाद टीम गुंटूर के लिए रवाना हो गई. अनिल रविपुडी के निर्देशन में बनी भगवंत केसरी 19 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.

बता दें कि साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म को दर्शकों की पॉजिटिव समीक्षी मिल रही है. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ श्रीलीला, काजल अग्रवाल, अर्जुन रामपाल, आडुकलम नरेन के साथ ही अन्य वर्सेटाइल एक्टर अहम रोल में हैं. फिल्म की बड़ी सफलता के बीच टीम लगातार प्रेस बैठकें आयोजित कर रही है. प्रेस मीट से पहले टीम के साथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी विजयवाड़ा स्थित कनक दुर्गा मंदिर पहुंची और माता के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. मंदिर पहुंची श्रीलीला खूबसूरत लाल साड़ी में नजर आईं.

फिल्म निर्माताओं ने विजयवाड़ा स्थित कनक दुर्गा मंदिर से टीम के दौरे की तस्वीरों को ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई. एक्शन ड्रामा फिल्म 'भगवंत केसरी' का निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया है. फिल्म एक पूर्व कैदी पर बेस्ड है, जो अपनी भतीजी का संरक्षक बनता है और उसे सुरक्षा में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता है. शाइन स्क्रीन्स द्वारा तैयार फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने तैयार किया गया है. इस बीच श्रीलीला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही श्रीकांत एन रेड्डी की फिल्म 'आदिकेशव' में दिखाई देंगी. फिल्म में श्रीलीला के साथ पांजा वैष्णव तेज लीड रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही श्रीलीला की झोली में त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म गुंटूर करम भी है. अगले सालव (2024) 12 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार फिल्म में महेश बाबू लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:Nandmuri Balkrishna: NBK108 के टाइटल भगवंत केसरी का एलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details