दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा नहीं बनने पर बोले नाना पाटेकर- उनको लगता है... - द वैक्सीन वॉर ट्रेलर लॉन्च

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का 'वेलकम टू द जंगल' और 'द वैक्सीन वॉर' पर रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने खुलासा किया है कि मेकर्स ने उन्हें फिल्म के लिए क्यों चुना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 9:10 PM IST

मुंबई :वेलकम-3 के मेकर्स ने अक्षय कुमार के बर्थडे पर फिल्म के टीजर के साथ रिलीज डेट का एलान किया. इसी के साथ फिल्म के कास्ट के चेहरे भी सामने आए. फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी को रिप्लेस कर संजय दत्त और अरशद वारसी को साइन किया गया है. फिल्म से बाहर होने के बाद नाना पाटेकर का रिएक्शन सामने आया है.

'द वैक्सीन वॉर' के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. लॉन्चिंग इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नाना पाटेकर से एक सवाल पूछा गया कि वह वेलकम फ्रेंचाइजी का हिस्सा क्यों नहीं हैं? सवाल पूछे जाने के दौरान ही एक्टर ने जवाब दिया कि वह इस फिल्म नहीं कर रहे हैं.

पूरा सवाल पूछे जाने के बाद जवाब देते हुए नाना पाटेकर कहते हैं, 'उनको लगता है कि हम पुराने हो गए है, इसलिए शायद उन्होंने नहीं लिया'. नाना पाटेकर ने द वैक्सीन वार की टीम को ओर इशारा करते हुए आगे कहते हैं, इन्हें लगता है कि हम पुराने नहीं हुए हैं इसलिए इन्होंने हमें ले लिया. इतना ही है. सिम्पल तो है.' नाना पाटेकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नाना पाटेकर 'द वैक्सीन वॉर' से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए हैं. फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी के साथ-साथ राइमा सेन और निवेदिता भट्टाचार्य भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. यह फिल्म 28 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

The Vaccine War Trailer OUT: भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म 'द वैक्सीन वार' का ट्रेलर रिलीज, ऐसे तैयार हुई थी वैक्सीन

Last Updated : Sep 12, 2023, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details