दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nana Patekar : नाना पाटेकर ने लियो डिकैप्रियो-स्टारर 'बॉडी ऑफ लाइज' को रिजेक्ट करने की बताई वजह, बोले- भरोसा नहीं...

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर नाना पाटेकर ने लियो डिकैप्रियो-स्टारर 'बॉडी ऑफ लाइज' को रिजेक्ट करने की वजह बताई है. यहां जानिए एक्टर ने क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Sep 23, 2023, 9:28 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में देने वालेअभिनेता नाना पाटेकर को हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो-स्टारर 'बॉडी ऑफ लाइज' में एक भूमिका की पेशकश की गई थी. हालांकि, उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि उन्हें वह भूमिका पसंद नहीं आई जो उन्हें ऑफर की गई थी. 'बॉडी ऑफ लाइज' 2008 की अमेरिकी जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो रिडले स्कॉट द्वारा निर्देशित और निर्मित है, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो और रसेल लीड रोल में हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान जब नाना से पूछा गया कि ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों को ना क्यों कह दिया तो नाना ने कहा कि 'ऐसा इसलिए था क्योंकि मुझे अंग्रेजी में संवाद बोलने पर भी भरोसा नहीं था. उन्होंने कहा कि मेरे पास वह प्रवाह नहीं है कि मैं अंग्रेजी में उसे याद कर बोल सकूं. यह लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'बॉडी ऑफ लाइज' में था और इसके बाद उन्होंने 'द पूल' नामक फिल्म के बारे में बात की, जो 2007 में रिलीज हुई थी. कहानी एक होटल में काम करने वाले एक युवा चौकीदार के इर्द-गिर्द घूमती है.

उन्होंने बताया कि 'मैंने द पूल नामक एक फिल्म की थी. 'फिर हमने 10 दिनों में फिल्म की शूटिंग की. उनके पास भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे. मैंने कहा ठीक है और ये फिल्म खूब चली. फिल्म ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ समीक्षक का पुरस्कार जीता.' इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो नाना अगली बार विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे. यह फिल्म कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई और वैश्विक संकट से उबरने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए प्रयासों पर बेस्ड है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने को तैयार है.

यह भी पढ़ें:WATCH: एकता कपूर के गणेश पूजन में लगा स्टार्स का जमावड़ा, देखें बप्पा के आगे किस-किसने टेका मत्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details