दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : शूटिंग के दौरान फैन को थप्पड़ जड़ने पर नाना पाटेकर ने मांगी माफी, बोले-  माफ कर दो गलती से हो गया - Nana Patekar fan slap

Nana Patekar : शूटिंग सेट पर सेल्फी ले रहे फैन को थप्पड़ मारने के चलते ट्रोल हुए नाना पाटेकर ने अब इस घटना पूरा सच बताया है और माफी भी मांगी है.

Nana Patekar
नाना पाटेकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:45 AM IST

हैदराबाद : नाना पाटेकर बीते दिन इस बात को लेकर चर्चा में आ गए थे कि उन्होंने शूटिंग सेट पर भरे बाजार में एक फैन को सेल्फी लेने के चलते उसके सिर पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और एक्टर के फैन के प्रति इस बर्ताव पर उनकी जमकर आलोचना हुई. नाना पाटकेर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और उन्हें खूब खरी-खोटी कही गई. वहीं, गदर और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और पूरे मामले की सच्चाई बताई. अब नाना ने भी इस पूरे वाकया का सच बताकर फैंस से मास लेवल पर माफी मांगी है.

नाना पाटेकर बोले गलती हो गई माफ कर दो...

नाना पाटेकर इस विवाद के फैलने के बाद बीती 15 नवंबर की रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस घटना का पूरा सच बताया है. नाना ने कहा, देखिए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मैंने किसी बच्चे मारा है, हालांकि यह हमारी फिल्म का एक सीक्वेंस है, जहां पीछे से आकर एक बंदा कहता है कि हे बुढ़ऊ टोपी बेचनी है, आप देखेंगे मैंने एक हैट पहनी हुई है, तो वो आता है और मैं उसको मारता हूं और बोलता हैं यह कोई तरीका है, बदतमीजी से पेश मत आओ और वो भाग जाता है'.

नाना ने आगे कहा....

एक रिहर्सल हम कर चुके थे, और डायरेक्टर ने दूसरी रिहर्सल करने के लिए और एक बार कहा, तो हम शुरू ही करने वाले थे कि इतने में एक बच्चा आया और अब हमें तो मालूम नहीं था कि यह बंदा कौन है, हमे तो लगा हमारा ही कोई बंदा है क्रू मे से, तो हमने सीन के हिसाब उसे थप्पड़ मार दी और कहा कि बदतमीजी मत करो निकलो यहां से..बाद में पता चला कि यह हमारा बंदा तो है ही नहीं, ये अलग कोई दिख रहा है, तो हम उनको बुलाने जा रहे थे तो तब तक वो भाग गया था, हालांकि हमने कभी किसी को फोटो लेने से मना नहीं किया, वैसे हम करते नहीं है, इतनी भीड़ रहती है, अब यह गलती से हो गया, हमें माफ कर दो, गलतफहमी हो गई, लोग हमसे बहुत प्यार करते है, वो भाग गया. हम उसे ढूंढते रहे.

बता दें, नाना पाटेकर अपनी अगली फिल्म जर्नी की शूटिंग वाराणसी में कर रहे थे. इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : नाना पाटेकर के फैन को भरे बाजार थप्पड़ मारने का सामने आया सच, डायरेक्टर ने बताया क्या हुआ था
Last Updated : Nov 16, 2023, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details