दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mahesh Babu : रोमांटिक अंदाज में नम्रता ने पति महेश बाबू को विश किया बर्थडे, बैक Hug कर लुटाया प्यार - नम्रता शिरोडकर

Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को उनके 48वें जन्मदिन पर उनकी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने विश किया है और साथ ही एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.

Mahesh Babu
साउथ सुपरस्टार का प्यार

By

Published : Aug 9, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 9:57 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के लिए आज 9 अगस्त का दिन बेहद खास है. इस दिन एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. टॉलीवुड के प्रिंस और मोस्ट हैंडसम साउथ एक्टर महेश बाबू आज 9 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को फैंस से तो बधाई आ ही रही हैं. इस बीच एक्टर के नाम स्पेशन बर्थडे विशेज भी आई है.

जी हां, एक्टर की स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने अपने स्टार हसबैंड महेश बाबू पर उनके जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. नम्रता ने सोशल मीडिया पर अपने स्टार हसबैंड और दोनों बच्चों संग एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर कर हसबैंड को बर्थडे विश किया है. नम्रता ने जो तस्वीर शेयर की है वो स्कॉटलैंड वेकेशन की हैं.

नम्रता इन दिनों स्कॉटलैंड में हैं और वहां से एक फैमिली फोटो शेयर कर पति को बर्थडे विश किया है. नम्रता ने दो रेड हार्ट इमोजी शेयर कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे महेश बाबू, आप, आप, आप आज और हर दिन. वहीं, इस पोस्ट में नम्रता हसबैंड को बैक हग कर प्यार जता रही है. यह खूबसूरत रात की तस्वीर है, जिसमें नम्रता और महेश बाबू का प्यार देखते ही बन रहा है.

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू

बता दें, साल 2005 में नम्रता और महेश ने शादी रचाई थी और इस शादी से कपल के दो बच्चे एक बेटा और बेटी सितारा है, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है.

ये भी पढे़ं : HBD Mahesh Babu : बर्थडे पर 'टॉलीवुड के प्रिंस' की 'गुंटूर कारम' से नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Last Updated : Aug 9, 2023, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details