हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के लिए आज 9 अगस्त का दिन बेहद खास है. इस दिन एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. टॉलीवुड के प्रिंस और मोस्ट हैंडसम साउथ एक्टर महेश बाबू आज 9 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को फैंस से तो बधाई आ ही रही हैं. इस बीच एक्टर के नाम स्पेशन बर्थडे विशेज भी आई है.
जी हां, एक्टर की स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने अपने स्टार हसबैंड महेश बाबू पर उनके जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. नम्रता ने सोशल मीडिया पर अपने स्टार हसबैंड और दोनों बच्चों संग एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर कर हसबैंड को बर्थडे विश किया है. नम्रता ने जो तस्वीर शेयर की है वो स्कॉटलैंड वेकेशन की हैं.