मुंबई: नम्रता शिरोडकर बॉलीवुड फिल्मों से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के लिए नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शादी के बाद पहली बार वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रही हैं.
नम्रता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जिम से वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'बेबीस्टेप्स: असिस्टेड पुल अप्स और स्विस बॉल प्लैंक रोल-आउट में मेरी पहली कोशिश. इसे आजमाने में थोड़ा डाउट था लेकिन खुशी है कि मैंने इसे कर लिया. अब, इसमें बेहतर होना चाहती हूं. इस पूरे हफ्ते मुझे पूरी तरह से नए वर्कआउट रिजीम के साथ चुनौती देने के लिए धन्यवाद कुमार मानवा.' वीडियो की शुरुआत में नम्रता को पुल अप्स करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद जिम का ट्रेनर उन्हें स्विस बॉल प्लैंक रोल-आउट करवाता है. वीडियो के लास्ट में नम्रता ने अपने जिम ट्रेनर के साथ तस्वीर को जोड़ा है.