दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : शादी से पहले पैपाराजी पर बरस पड़ीं परिणीति चोपड़ा, गुस्से में बोलीं- मैंने नहीं बुलाया आपको - शादी से पहले पैपाराजी पर बरस पड़ीं परिणीति चोपड़ा

WATCH : अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' फेम एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस महीने (सितंबर) में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस पैपाराजी पर बुरी तरह भड़क उठी हैं. देखें वीडियो.

Parineeti Chopra gets angry at uninvited paps
शादी से पहले पैपाराजी पर बरस पड़ीं परिणीति चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 4:20 PM IST

हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस महीने (सितंबर) देश की राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी करने जा रही हैं. कपल की शादी का पूरा प्रोग्राम सामने आ चुका है और अब बस एक्ट्रेस की डोली उठने की देरी है. ऐसे में कपल का परिवार उनकी शादी की तैयारियों में जुट चुका है. इधर, परिणीति शादी से पहले पैपाराजी के कैमरों में कैद होती नजर आई हैं, लेकिन यह क्या एक्ट्रेस तो बहुत गुस्से में नजर आ रही हैं. परिणीति सामने आए वीडियो में बहुत ही ज्यादा नाराज नजर आ रही हैं.

बता दें, आज से 8वें दिन परिणीति चोपड़ा की शादी होने जा रही है. वहीं, इससे पहले परिणीति मुंबई में पैपाराजी के कैमरे में कैद होती नजर आई हैं. परिणीति डेनिम और स्काई-रेड-व्हाइट कॉलर टी-शर्ट में दिख रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं जैसे ही परिणीति अपनी कार से बाहर निकलती हैं तो पैप्स उन्हें बुलाते हैं, जिसपर परिणीति कहती हैं कि मैंने आपको नहीं बुलाया है, प्लीज आपसे हाथ जोड़कर बोलती हूं चले जाइए.

कब परिणीति की शादी ?

बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मौजूदा साल की 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई रचाई थी. अब 24 सितंबर को शादी करने जा रही हैं. वहीं, 23-24 सितंबर शादी की सभी रश्मे उदयपुर के होटल लीला और ताज लेक पैलेस में होंगी.

चूड़ा सेरेमनी- 23 सितंबर, सुबह 10:00 बजे

संगीत- 23 सितंबर, शाम 7:00 बजे

राघव की सेहराबंदी- 24 सितंबर, दोपहर 1:00 बजे

बारात- 24 सितंबर, दोपहर 2:00 बजे

जयमाला- 24 सितंबर, शाम 3:30 बजे

कपल के फेरे- 24 सितंबर, शाम 4:00 बजे

विदाई- 24 सितंबर, शाम 6:30 बजे

रिसेप्शन- 24 सितंबर, शाम 8:30 बजे

रिसेप्शन इन चंडीगढ़ - 30 सितंबर- ताज होटल

ये भी पढे़ं : MP News: फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले पति AAP सांसद राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल के दर पर
Last Updated : Sep 16, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details