दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Chaitanya and Sobhita : लंदन में डिनर डेट पर साथ दिखा रूमर्ड साउथ कपल नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, देखें वायरल तस्वीर - Chaitanya and Sobhita

Chaitanya and Sobhita : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रूमर्ड कपल नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला की लंदन में डिनर डेट से तस्वीर सामने आई है.

Chaitanya and Sobhita
नागा चैतन्य

By

Published : Mar 28, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 4:05 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान एक्टर और सामंथा रुथ प्रभु को एक्स हसबैंड नागा चैतन्य एक बार फिर चर्चा में हैं. सामंथा से तलाक के बाद कहा जा रहा था कि नागा चैतन्य साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने अपनी इस छिप-छिपकर मिलने वाली रिलेशनशिप पर कुछ बोला नहीं है. दोनों की वेकेशन से अलग-अलग रहते हुए तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन अब लंदन से दोनों की एक ऐसी तस्वीर हमारे हाथ लगी है, जिससे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाका होने वाला है. दरअसल, नागा और शोभिता लंदन में एक डिनर डेट पर स्पॉट हुए हैं, जहां दोनों की साथ में तस्वीर सामने आई है.

लंदन के बॉम्बे बशल होटल से सामने आई इस तस्वीर को वहां के एक स्टाफ मेंबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में नागा के साथ वो होटल स्टाफ मेंबर भी दिख रहा है और वहीं पीछे टेबल पर शोभिता मुंह पर हाथ रखें बैठी हैं

यह तस्वीर मौजूदा साल के 1 फरवरी को शेयर की गई है. इस तस्वीर को शेयर कर इस स्टाफ मेंबर ने एक्टर का यहां आने पर आभार जताया है. बता दें, लंदन के बॉम्बे बशल होटल में कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स जाते रहते हैं. पिछली बार भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव और एकता कपूर संग इस स्टाफ मेंबर ने होटल से तस्वीर शेयर की थी.

नागा चैतन्य ने खरीदा घर

वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि नागा चैतन्य ने हैदराबाद के सेलेब्स एरिया जुबली हिल्स में 15 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है और वह वहां शिफ्ट हो गये हैं. नागा ने यह बंगला पहली पत्नी सामंथा से अलग होने के तीन साल बाद खरीदा है. नागा और सामंथा की शादी साल 2017 में हुई थी और दोनों ने सोशल मीडिया पर आकर साल 2020 में अपने अलग होने की जानकारी फैंस को देकर उनका दिल तोड़ दिया था. उसके बाद से नागा तो शोभिता को डेट कर रहे हैं, लेकिन सामंथा एक बार फिर सिंगल हैं.

ये भी पढे़ं : नागा चैतन्य ने 'गर्लफ्रेंड' शोभिता संग सेलिब्रेट किया था बर्थडे?, जानें वायरल तस्वीर का सच

Last Updated : Mar 28, 2023, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details