हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान एक्टर और सामंथा रुथ प्रभु को एक्स हसबैंड नागा चैतन्य एक बार फिर चर्चा में हैं. सामंथा से तलाक के बाद कहा जा रहा था कि नागा चैतन्य साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने अपनी इस छिप-छिपकर मिलने वाली रिलेशनशिप पर कुछ बोला नहीं है. दोनों की वेकेशन से अलग-अलग रहते हुए तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन अब लंदन से दोनों की एक ऐसी तस्वीर हमारे हाथ लगी है, जिससे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाका होने वाला है. दरअसल, नागा और शोभिता लंदन में एक डिनर डेट पर स्पॉट हुए हैं, जहां दोनों की साथ में तस्वीर सामने आई है.
लंदन के बॉम्बे बशल होटल से सामने आई इस तस्वीर को वहां के एक स्टाफ मेंबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में नागा के साथ वो होटल स्टाफ मेंबर भी दिख रहा है और वहीं पीछे टेबल पर शोभिता मुंह पर हाथ रखें बैठी हैं
यह तस्वीर मौजूदा साल के 1 फरवरी को शेयर की गई है. इस तस्वीर को शेयर कर इस स्टाफ मेंबर ने एक्टर का यहां आने पर आभार जताया है. बता दें, लंदन के बॉम्बे बशल होटल में कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स जाते रहते हैं. पिछली बार भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव और एकता कपूर संग इस स्टाफ मेंबर ने होटल से तस्वीर शेयर की थी.