मुंबई: सावन माह की शुक्ल पक्ष का दिन नाग पंचमी त्योहार के रुप में मनाया जाता है. आज देश भर में यह पर्व मनाया जा रहा है. हिंदी फिल्म जगत भी इससे अछूता नहीं है. लिहाजा नाग नागिनों पर ढेरों फिल्में बनी है. पर्दे पर जब ये फिल्में आईं तो दर्शकों ने भी ऐसी फिल्मों को खूब पसंद किया और ये फिल्में हिट की लिस्ट में जुड़ती गईं. आज भी टीवी पर जब ये फिल्में आती हैं तो दर्शक रिमोट का बटन दबाकर बैठ जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नाग नागिन पर बनी स्पेशल फिल्में.
1. नागिन (1976) :नागिन 1976 में बनी हिन्दी की डरावनी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण राज कुमार कोहली ने किया था. इस फिल्म में सुनील दत्त, रीना रॉय, जितेन्द्र, फ़िरोज़ ख़ान, संजय ख़ान, विनोद मेहरा, रेखा, योगिता बाली, मुमताज़, कबीर बेदी मुख्य रोल में नजर आए थे. फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा दिया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही.
2. नगीना (1986) : नगीना 1986 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. फिल्म में ऋषि कपूर, श्री देवी, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी मुख्य रोल में थे. फिल्म का गाना 'मैं तेरी दुश्मन', बेहद फेमस हुआ.
3. निगाहें (1989) : निगाहें 1989 में बनी हिन्दी की फिल्म है. सनी देओल, श्री देवी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, अरुणा ईरानी स्टारर फिल्म को आज भी दर्शक पसंद के साथ देखते हैं.