दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Naatu Naatu Singers with Rihanna : पॉप प्रेग्नेंट सिंगर रिहाना के बेबी बंप संग 'नाटू-नाटू' सिंगर्स का दिखा दिलखुश अंदाज, बोले- सपना सच हुआ - नाटू नाटू सिंगर

Naatu Naatu Singers with Rihanna : पॉप सिंगर रिहाना संग ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के सिंगर्स की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.

Naatu Naatu Singers with Rihanna
पॉप सिंगर रिहाना

By

Published : Mar 14, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 11:21 AM IST

लॉस एंजिलेस :साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. क्योंकि फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ाया है. अब 'आरआरआर' की पूरी टीम को देश और दुनिया से भर-भरकर बधाईयां मिल रही हैं. वहीं, 'आरआरआर' की टीम अभी भी अमेरिका में इन्जॉय कर रही हैं. इस बीच ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को गाने वाले सिंगर्स काल भैरव और राहुल साथ ही इस गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित की इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना संग खूबसूरत तस्वीर सामने आई हैं.

यह पल हमेशा याद रहेगा- काल भैरव

इस तस्वीर में प्रेग्नेंट रिहाना के साथ यह तीनों शानदार कलाकार खुश नजर आ रहे हैं. नाटू-नाटू सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव दोनों ने ही रिहाना संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. काल भैरव ने ट्विटर पर रिहाना संग तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'जब यह हुआ मेरे पास शब्द नहीं थे, एक कलाकार हमेशा आगे की सोचता है और प्रशंसित होता है और प्रेरित होता है, उसे बताना चाहता था कि मुझे 'स्टे' कितना पसंद है और मैंने इसे एक लाख बार सुना होगा, यह पल मेरे दिल में हमेशा के लिए 'रहने' वाला है, जब उन्होंने कल रात प्रदर्शन किया तो हम सचमुच मंत्रमुग्ध थे! अविश्वसनीय!

मेरा सपना सच हो गया- राहुल

वहीं, नाटू-नाटू के सह-सिंगर राहुल सिप्लिगुंज ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर रिहाना संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'वाओ.. प्यारे दिल वाली उस महिला से मिला जो मुझे बेहद पंसद है, आपका प्यार देख कर अभी भी शॉक्ड हूं, आप भी जमीन से जुड़ी हैं, हमें बुलाने और इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए धन्यवाद, मेरे लिए एक भावुक पल, कृप्या शांत रहो, मेरा सपना सच हुआ'.

बता दें, पॉप सिंगर रिहाना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में अपना बेबी बंप जगजाहिर किया था. वहीं, रिहाना ने प्रेग्नेंट होते हुए भी ऑस्कर सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया.

ये भी पढे़ं :Naatu Naatu Fever : ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर अमेरिकी कॉप्स ने किया धांसू डांस, वायरल हो रहा वीडियो

Last Updated : Mar 14, 2023, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details