हैदराबाद :टॉलीवुड के एक्शन और कॉमेडी एक्टर रवि तेजा की नई फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' की रिलीज डेट सामने आ गई है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है. टॉलीवुड के 'मास महाराजा' रवि तेजा इस फिल्म में लीड रोल में होंगे. बॉलीवुड दर्शकों के लिए यह गुडन्यूज है कि इस फिल्म में अनुपम खेर भी होंगे. अनुपम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि 'टाइगर नागेश्वर राव' उनकी तेलुगू फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन वामसी कर रहे हैं. वहीं, विवादित 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. हंटिंग तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में इस साल 20 अक्टूबर को रिलीज होगी.
बता दें, अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'मेरी तेलुगू फिल्म नागेश्वर राल , प्रिय रवि तेजा के साथ, बॉक्स ऑफिस पर शिकार करने के लिए तैयार, फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी'.
अनुपम खेर की फिल्मों की बात करें तो साल 1987 में अनुपम खेर पहली बार तेलुगू फिल्म तिरुमुर्तलु में डॉन की भूमिका में नजर आए थे. पिछली बार उन्हें तेलुगू फिल्म कार्तिकेय-2 में देखा गया था.