हैदराबाद :बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस में शुमार हैं. आलिया भट्ट अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आती हैं और उन्हें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब आलिया भट्ट ने 14 सितंबर को एक शानदार वीडियो अपने इंस्टा वॉल पर शेयर किया है. आलिया भट्ट अपने नए वीडियो में पूल में लाल रंग की मोनोकिनी पहने अपने वीक ऑफ का आनंद ले रही हैं. अब आलिया भट्ट का यह रिलेक्सिंग वीडियो उनके फैंस के बीच छा गया है और वो जमकर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं.
आलिया भट्ट ने 14 सितंबर की सुबह यह वीडियो थोड़ी देर पहले ही शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर आलिया ने कैप्शन में DND यानि Do not disturb लिखा है. पूल में आलिया भट्ट रिलेक्स करती दिख रही हैं. आलिया के वीडियो पर फैंस तो फैंस सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं.