हैदराबाद :बॉलीवुड के स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आज से (9 दिसंबर 2022) ठीक एक साल पहले 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शाही अंदाज में सात फेरे लिए थे. कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को शादी की पहली सालगिरह बधाई दी और एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है. कैटरीना के बधाई पोस्ट पर उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें शादी की पहली सालगिरह पर जमकर बधाई दे रहे हैं.
पति विक्की कौशल को बताया रोशनी की किरण
कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को शादी की पहली सालगिरह बधाई देते हुए लिखा है, 'मेरी रोशन की किरण, हैप्पी वन ईयर. पति विक्की कौशल के लिए किए गए इस पोस्ट में कैटरीना कैफ दो तस्वीर और पति विक्की कौशल के डांस का शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसे कैटरीना बेहद हंस रही हैं. अब फैंस कपल को इस खास दिन के लिए भर-भरकर बधाई दे रहे हैं.
टाइट सिक्योरिटी में हुई कपल की शादी
कपल की यह शादी टाइट सिक्योरिटी के बीच हुई थी और इस शादी में मीडिया तक को घुसने नहीं दिया था. वहीं, शादी में आने वाले मेहमानों को फोन लाने के लिए भी मना कर दिया था. इस शादी की ऊपर से ड्रोन की मदद से निगरानी की गई थी. बॉलीवुड की यह सबसे हाई-सिक्योरिटी शादी मानी जाती है. अब कैटरीना-विक्की की शादी को एक साल हो चुका है और कपल इस दिन को खुलकर इन्जॉय कर रहा है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
कैटरीना कैफ की इस महीने क्रिसमस के मौके पर फिल्म 'मैरी क्रिसमस' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ एक्टर विजय सेतुपति नजर आएंगे. विक्की के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इस फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' इस महीने की 16 तारीख को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी. फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी होंगी.
ये भी पढे़ं :शादी की पहली सालगिरह पर तस्वीरों में देखें कैटरीना कैफ को एक साल में पति विक्की कौशल और ससुरालियों से कितना प्यार मिला