न्यूली वेड कपल वरुण तेज और लावण्या की शादी की तस्वीरें आईं सामने, एक्टर बोले- मेरा प्यार - Varun Tej and Lavanaya pics
Varun Tej Konidela and Lavanya Tripathi wedding pics : साउथ एक्टर वरुण तेज ने इटली में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से शादी रचाई और अब तस्वीरें शेयर की हैं.
हैदराबाद :साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी अब जन्म-जन्म के लिए एक हो चुके हैं. इस खूबसूरत जोड़ी ने बीती 1 नवंबर को इटली के खूबसूरत वादियों वाले शहर टस्कनी में मेगास्टार फैमिली के बीच सात-फेरे लिए और एक-दूजे का हाथ थाम लिया. वरुण और लावण्या दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ऐसे में साथ में काम करने के दौरान दोनों नजदीक आए और फिर प्यार हो गया. लंबे समय तक डेट करने बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया. अब वरुण तेज ने इटली में हुई अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
मेरा प्यार- वरुण तेज
वरुण क्रीम रंग की शेरवानी और लावण्या लाल रंग के शादी को जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वरुण और लावण्या की जोड़ी देखते ही बन रही है. वरुण ने शादी की ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा है, मेरा प्यार'.
कपल को मिल रहा आशीर्वाद
वहीं, वरुण और लावण्या की शादी की तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने कमेंट कर लिखा है, पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे'. वहीं, टेनिस स्टार पीवी संधू, फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस फेम थंगाबली एक्टर निकेतन धीर ने भी कपल को शादी की बधाई दी है. वहीं, फैंस कपल की इन खूबसूरत तस्वीरों पर रेड हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार लुटा रहे हैं.
शादी में शरीक हुई मेगास्टार फैमिली
बता दें, वरुण तेज मेगास्टार चिरंजीवी की फैमिली से हैं. वरुण के पिता नागा बाबू खुद एक साउथ स्टार हैं और वहीं, साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण उनके अंकल हैं. इधर, पुष्पा फेम स्टार अल्लू अर्जुन अपनी पूरी फैमिली के साथ इटली शादी में पहुंचे थे. साथ ही राम चरण भी अपनी बेटी कलिन और पत्नी को लेकर शादी में शरीक हुए. वरुण तेज, अल्लू अर्जुन और राम चरण आपस में कजिन हैं. इटली में हुई शादी में सिर्फ फैमिली ही पहुंची थी.