दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : फरहान अख्तर को पत्नी ने विश किया बर्थडे, वीडियो में देखें कपल के बीच का अटूट प्यार - फरहान अख्तर शिबानी

'My Franaloo Happy 50th Birthday' : फरहान अख्तर को उनकी पत्नी ने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ में बिताए उन पलों को शेयर किया है, जो एक कपल के रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी है.

Farhan Akhtar
फरहान अख्तर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 3:25 PM IST

मुंबई : एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और सिंगर फरहान अख्तर आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने फैमिली संग जमकर इन्जॉय किया है. वहीं, फरहान अख्तर की सौतेली मां शबाना आजमी ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की जश्न की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अब फरहान अख्तर को उनके बर्थडे पर सबसे ज्यादा गिफ्ट मिला है. दरअसल, एक्टर को उनकी खूबसूरत स्टार वाइफ शिबानी दांडेकर ने बर्थडे विश किया है. शिबानी ने स्टार हसबैंड के साथ अपनी ब्यूटीफुल और स्वीट मोमेंट तस्वीरों के कोलाज के एक वीडियो में शेयर किए हैं.

शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, उसमें आप देखेंगे कि कैसे कपल गोल सेट किए जाते हैं. इस वीडियो में कपल की शादी से लेकर बाहर घूमने के एक-एक मोमेंट को देख सकते हैं. साथ ही शादी के बाद कपल कितना खुश है, इस बात का सबूत इस वीडियो में दिख रहा कपल के बीच का प्यार दे रहा है.

इस खूबसूरत वीडियो को शेयर कर शिबानी दांडेकर लिखती हैं, मेरे पूरे दिल से, हर सीजन तक आप बस मेरे सबकुछ हैं, मेरे Franaloo हैप्पी 50वां बर्थडे, आप की सोच से भी ज्यादा मैं आपको प्यार करती हूं. इस स्वीट कैप्शन के साथ शिबानी ने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है.

बता दें, फरहान और शिबानी ने डेटिंग के बाद साल 2022 में शादी रचाई थी. कपल ने बेहद खूबसूरत और शानदार तरीके से शादी रचाई थी. इस शादी में ज्यादा बी-टाउन स्टार्स तो नहीं आए थे, लेकिन शादी में पहुंचे एक्टर ऋतिक रोशन ने जमकर डांस किया था. फरहान और शिबानी की शादी को अब जून 2024 में दो साल हो जाएंगे. फरहान अख्तर की फिल्म की बात करें तो वह रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 50 के हुए फरहान अख्तर, बर्थडे सेलिब्रेशन से सामने आई जश्न की तस्वीर, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details