दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salman Khan: 'मेरे दिन गए अब, 20 साल पहले आते', इस विदेशी हसीना के शादी के प्रपोजल पर बोले सलमान खान - Alena Khalifeh and Salman khan

Salman Khan: सलमान खान को आईफा 2023 में जब इस विदेशी हसीना से शादी का प्रपोजल मिला तो भाईजान ने साफ कहा. 'मेरे दिन गए अब, आप 20 साल पहले आते.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 9:32 AM IST

Updated : May 27, 2023, 10:11 AM IST

मुंबई : सलमान खान अबू धाबी में आईफा 2023 से बहुत चर्चा में हैं. यहां, एक्टर ने पहले तो काम के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग निपटा ली. फिर यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी अटेंड की. इसके बाद वह तब चर्चा में आए जब एक्टर की सिक्योरिटी ने एक्टर विक्की कौशल को साइड कर दिया. फिर अगले दिन सलमान खान ने एक्टर विक्की कौशल को गले लगाकर फिर से फैंस का दिल जीत लिया. अब एक्टर को लेकर अकसर किए जाने वाले शादी से जु़ड़े सवाल से चर्चा में हैं. इवेंट में एक विदेशी पत्रकार एलीना खलफीह ने सलमान खान को शादी की प्रस्ताव दिया. इस सलमान खान ने इस पत्रकार से कहा कि शादी करने के दिन गए. अगर वह आज से 20 साल पहले आती तो वह सोचते.

इवेंट में इस विदेशी हसीना एलीना खलफीह ने सलमान खान से कहा, मैं हॉलीवुड के लिए आपके पास आई हूं, जब से आपको देखा है, आपसे प्यार हो गया है, आप बहुत हैंडमस हैं और आफसे शादी करना चाहती हैं. इस पर सलमान खान ने कहा कि 'क्या तुम शाहरुख खान की बात कर रही हैं? तो इस पर इस हसीना ने कहा नहीं, मैं आपसे शादी करना चाहती हूं. फिर सलमान खान ने इस विदेशी हसीना के शादी के प्रपोजल पर कहा कि मेरी शादी के दिन अब चले गए हैं और आपको 20 साल पहले आना चाहिए था.

कौन हैं यह विदेशी हसीना?

सलमान खान को प्रपोज करने वाली एलीना खलफीह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी सिजलिंग तस्वीरों से छाई रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 90 हजार से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. वह एके चैट्स शो का नाम एक शो भी चलाती हैं और साथ ही मास्टरक्लास.कॉम से जुड़ी हुई हैं.

ये भी पढे़ं : Salman-Vicky : सलमान खान ने लगाया विक्की कौशल को गले, धक्का देने वाले वायरल वीडियो पर ये बोले एक्टर

Last Updated : May 27, 2023, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details