मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं. शाहरुख खान 'पठान' की सफलता के बाद से सातवें आसमान पर हैं और उनके फैंस एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने स्टार के लिए एक्टिव हो गए हैं. फिलहाल शाहरुख खान का फैमिली फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 'पठान' की फैमिली खूब डैशिंग लग रही है. शाहरुख खान के फैंस के बीच उनका यह फैमिली फोटोशूट बहुत प्यार बटोर रहा है. अब खुद शाहरुख खान की पत्नी और खूबसूरत इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान का इस वायरल फैमिली फोटोशूट पर रिएक्शन आया है.
दरअसल, शाहरुख खान की ग्लैमरस पत्नी गौरी खान ने इस फैमिली फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'मेरी कॉफी टेबल बुक...माय लाइफ इन डिजाइन'. बता दें, गौरी खान एक प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर हैं और वह कई बॉलीवुड स्टार्स के घरों का इंटीरियर सेट कर चुकी हैं. वहीं, गौरी खान अपने इंटीरियर ब्रांड को सोशल मीडिया पर भी प्रमोट करती रहती हैं.
गौरी खान के इस पोस्ट पर अब लाइक की झड़ी लग चुकी हैं. इसमें गौरी खान की सहेली भावना पांडे, महीप कपूर, नंदिनी मेहतानी और सीमा किरण सजदेह सभी ने इस पर रेड हार्ट इमोजी छोडे़ हैं.