मुंबई :देओल परिवार के चिराग और एक्टर करण देओल बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हाल ही में करण देओल और द्रिशा की रोका सेरेमनी हुई है. इस सेरेमनी में खास मेहमानों को ही देखा गया था. वहीं, रोका सेरेमनी में किसी बड़े बॉलीवुड स्टार्स को नहीं देखा गया. करण देओल की प्री-वेडिंग फंक्शन का अभी तक शोर हैं. धीरे-धीरे इस करण और द्रिशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अब खुद करण दओल ने अपने पिता सनी देओल और छोटे भाई राजवीर संग अपनी दमदार तस्वीर शेयर की है.
करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा सनी देओल और भाई राजवीर संग प्री-वेडिंग फंक्शन से खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है 'मेरे बेस्ट मैन'. इस तस्वीर में क्रीम शर्ट में राजवीर और दूल्हे की तरह सजे करण और पिर ब्लू शर्ट में सनी दओल दिख रहे हैं. करण ने इस तस्वीर को ग्रूम स्क्वेड, फैमिली, ब्लेस्ड और लव जैसे खूबसूरत टैग दिए हैं.