दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

My Best Men : रोका सेरेमनी से करण देओल ने पापा सनी और छोटे भाई राजवीर संग शेयर की तस्वीर, देखें - My Best Men Karan Deol

My Best Men: सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने अपनी रोका सेरेमनी से पापा सनी देओल और छोटे भाई राजवीर देओल संग खूबसूरत तस्वीर साझा की है.

My Best Men
सनी देओल

By

Published : Jun 14, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 4:10 PM IST

मुंबई :देओल परिवार के चिराग और एक्टर करण देओल बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हाल ही में करण देओल और द्रिशा की रोका सेरेमनी हुई है. इस सेरेमनी में खास मेहमानों को ही देखा गया था. वहीं, रोका सेरेमनी में किसी बड़े बॉलीवुड स्टार्स को नहीं देखा गया. करण देओल की प्री-वेडिंग फंक्शन का अभी तक शोर हैं. धीरे-धीरे इस करण और द्रिशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अब खुद करण दओल ने अपने पिता सनी देओल और छोटे भाई राजवीर संग अपनी दमदार तस्वीर शेयर की है.

करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा सनी देओल और भाई राजवीर संग प्री-वेडिंग फंक्शन से खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है 'मेरे बेस्ट मैन'. इस तस्वीर में क्रीम शर्ट में राजवीर और दूल्हे की तरह सजे करण और पिर ब्लू शर्ट में सनी दओल दिख रहे हैं. करण ने इस तस्वीर को ग्रूम स्क्वेड, फैमिली, ब्लेस्ड और लव जैसे खूबसूरत टैग दिए हैं.

करण देओल

कब है शादी ?

बता दें, बेटे करण देओल की प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान सनी देओल ने मीडियाकर्मियो से बातचीत की थी और फिर अपने बेटे की शादी की तारीख का खुलासा किया था. सनी देओल आने वाली 18 जून को अपने बेटे की बारात लेकर द्रिशा आचार्य के घर निकलेंगे. अब देखना यह होगा कि सनी देओल के बेटे की शादी में कौन-कौन फिल्मी गेस्ट नजर आता है.

बता दें, करण देओल की प्री-वेडिंग फंक्शन में सनी देओल की सौतेली मां और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनक बच्चे कहीं भी नजर नहीं आए हैं.

ये भी पढे़ं : Karan-Drisha : सनी देओल के बेटे करण की रोका सेरेमनी की Inside तस्वीरें वायरल, यहां देखें
Last Updated : Jun 14, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details