दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' में बॉबी देओल नहीं बोलेंगे एक भी शब्द, Mute Villain फैलाने आ रहे दहशत - बॉबी देओल म्यूट विलेन एनिमल

Bobby Deol Mute Villain : एनिमल में बॉबी देओल का विलेन का किरदार एक जंगली जानवर से भी ज्यादा खतरनाक नजर आने वाला है. बॉबी फिल्म में एक गूंग विलेन का किरदार करते दिखेंगे, जो बिना बोले ही सबकी बोलती बंद करते नजर आएंगे.

Mute Villain
बॉबी देओल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 3:28 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर की एनिमल के टीजर में जब से दरवाजा खोलते ही हाथ में चाकू लिए दिखाई दिए बॉबी देओल का वो साइलेंट सीन देखा है, तब से फैंस के रोंगटे इस फिल्म को देखने के लिए बार-बार खड़े हो रहे हैं. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म एनिमल का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

फिल्म एनिमल को रिलीज होने में अब बहुत कम समय बचा है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर भी लोड हो गया है, जो बहुत जल्द रिलीज हो रहा है. एनिमल के ट्रेलर की रिलीज डेट लॉक हो गई है. खबर के अंदर जाने एनिमल का ट्रेलर कब रिलीज होगा. इससे पहले बड़ी खबर यह आई है कि बॉबी देओल इस फिल्म में म्यूट विलेन का किरदार कर रहे हैं. जी हां इस फिल्म में बॉबी देओल एक भी शब्द नहीं बोलते नजर आएंगे, फिर भी पूरी फिल्म में उनका खौफ नजर आएगा.

इंडियन सिनेमा में अब तक साइको और पागल किस्म के कई खूंखार विलेन को देखा है, जो अपनी दहाड़ती आवाज से हीरों का दिल बैठा देते थे, लेकिन अब बॉलवुड में बॉबी एक गूंगे विलेन का किरदार करेंगे, जो सिर्फ अपनी आंखों के खौफ से ही दुश्मनों को डर का एहसास कराएंगे.

जी हां, कहा जा रहा है कि एनिमल के डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में यह नया एक्सपेरिमेंट किया है, जिसकी एक झलक दर्शकों को पहले ही चौंका चुकी है. फिल्म में बॉबी देओल का यह विलेन का रोल सुनने में इतना खतरनाक है तो सोचो जब पर्दे पर उतरेगा तो क्या दहशत फैलेगी.

बता दें, 1 दिसंबर को एनिमल रिलीज होने जा रही है और इस दिन एनिमल विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी.

ये भी पढे़ं : अमेरिका में प्रभास की 'सालार' का दबदबा, प्री एडवांस सेल में 'डंंकी' और 'एनिमल' को छोड़ा बहुत पीछे
Last Updated : Nov 22, 2023, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details