दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'डंकी' के डायरेक्टर की 'मुन्ना भाई MBBS' के 20 साल पूरे, 'सर्किट' ने फैंस को कहा थैंक्स, संजय दत्त बोले- 'मुन्ना भाई 3.... - राजकुमार हिरानी

Munna Bhai MBBS completes 20 years : 'मुन्ना भाई MBBS' के आज 19 दिसंबर को 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस पर संजय दत्त और अरशद वारसी ने फैंस का धन्यवाद किया है और वहीं, संजय दत्त ने 'मुन्ना भाई 3' पर बड़ा अपडेट दिया है.

Munna Bhai MBBS completes 20 years
'मुन्ना भाई MBBS

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 12:40 PM IST

हैदराबाद : डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को आज 19 दिसंबर को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो चुके हैं. संजय दत्त, अरशद वारसी और बोमन ईरानी की यह क्लासिक कल्ट फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को लोग आज भी नहीं भूले हैं. संजय दत्त के करियर को उठाने में मुन्नाभाई एमबीबीएस का बहुत बड़ा हाथ है. इस फिल्म में संजय और अरशद की मुन्ना भाई-सर्किट की जोड़ी को भुला पाना बहुत मुश्किल है.

बता दें, महज 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस ने बॉक्स ऑफिस पर आज से 20 साल पहले धमाका मचा दिया था. फिल्म ने 37 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था जो आज के हिसाब से 300 करोड़ से कम नहीं आंका जा सकता है. फिल्म में संजय दत्त ने एक समाजसेवी गुंडे का रोल प्ले किया था, जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए नकली डॉक्टर बन जाता है. वहीं, इसमें साथ देते हैं सर्किट और उसकी पूरी टीम. यहीं से फिल्म की कहानी आपको एक पल के लिए भी हंसने से रुकने का मौका नहीं देती है.

शाहरुख खान को ऑफर हुई थी फिल्म

बता दें, डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने यह फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर की थी और शाहरुख ने इस फिल्म को शेड्यूल की वजह से ना कर दिया था. शाहरुख खान को आज भी इस फिल्म को छोड़ने का पछतावा है. यही कारण है कि आज पूरे 20 साल बाद जब राजकुमार हिरानी ने डंकी के लिए शाहरुख को चुना तो किंग खान उन्हें ना नहीं कर सके.

संजय दत्त ने बजाई मुन्नाभाई 3 की बीन

मुन्नाभाई एमबीबीएस के 20 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है, जादू की झप्पी, हंसी और इमोशंस के दो दशक, मुन्नाभाई एमबीबीएस के 20 साल पूरे होने का जश्न, ना भुलाने वाला सफर, इस फिल्म टाइमलेस क्लासिक बनाने के लिए धन्यवाद, आशा कर रहा हूं मुन्नाभाई 3 जल्दी ही रिलीज हो.

'सर्किट' ने क्या लिखा

मुन्नाभाई एमबीबीएस के 20 साल पूरे होने पर अरशद वारसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, 20 साल वाओ, ऐसा लगता है कि कल ही फिल्म की है, मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुन्ना और सर्किट की जोड़ी को बेशुमार प्यार दिया.

ये भी पढे़ं : WATCH : ढोल संग ट्रैक्टर में भरकर चंडीगढ़ से यहां पहुंचे SRK के फैंस, बुक किया फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो

ये भी पढे़ं : WATCH : 'डंकी' के इस डायलॉग ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, लोगों में जागी ऐसी भावना, जानें किसे किया SRK ने टारगेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details