दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लॉक अप' के सरताज बने मुनव्वर फारूकी, ट्रॉफी संग मिली इतनी रकम - लॉक अप शो विनर कौन है

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को 'लॉक अप' शो का विजेता घोषित किया गया है. वहीं, पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा पहली और दूसरी उपविजेता बनीं.

etv bharat
मुनव्वर फारूकी ने लॉक अप के विनर

By

Published : May 8, 2022, 10:03 AM IST

मुंबईःकॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को एकता कपूर और कंगना रनौत की 'लॉक अप' से रिहा कर दिया गया है. कॉमेडियन मुनव्वर को 'लॉक अप' शो का विजेता घोषित किया गया है. ईनाम के तौर पर उन्हें 20 लाख रुपये का चेक और कार सौंपा गया. पायल रोहतगी पहली और अंजलि अरोड़ा दूसरी उपविजेता घोषित हुई हैं. बता दें कि अधिकांश रियलिटी शो से उलट 'लॉक अप' विजेता का फैसला वोटों के आधार पर किया गया.

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत के 10 'धाकड़' अवतार, एक-एक तस्वीर में देखें 'क्वीन' का जलवा

वोटों के आधार पर फारूकी शीर्ष पर रहे. शो की होस्ट कंगना रनौत ने रिजल्ट पर स्टांप लगाया. पायल और अंजलि जो कि शो में मुनव्वर फारूकी के करीब आ गई थीं, उन्हें पहली और दूसरी उपविजेता घोषित किया गया है. गौरतलब है कि फारूकी पर कुछ समय पहले 'हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने' का आरोप था. हालांकि, वह शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे. वहीं, 'लॉक अप' ग्रैंड फिनाले में 'जेलर' रहे करण कुंद्रा और 'वार्डन' तेजस्वी प्रकाश ने 'हम्मा हम्मा' गाने पर मजेदार परफॉर्मेंस दी. कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस के बाद शो की होस्ट और 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत ने भी जबरदस्त डांस किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details