मुंबई:दुनिया की टॉप 12 प्रतियोगियों में शामिल रहीं 'मिस ओसियन वर्ल्ड' का फिनाले 'चोमू पैलेस जयपुर' में आयोजित किया गया. मिस ओसियन वर्ल्ड का फिनाले पहली बार भारत में (मिस ओसियन वर्ल्ड कॉम्पिटिशन) आयोजित किया गया है. इसमें लॉरा यूनाइटेड किंगडम ने खिताब जीता है. फर्स्ट रनर अप एंड्रिया बुल्गारिया, सेकेंड रनर अप अवंती श्रॉफ भारत, थर्ड रनर अप मर्सी तंजानिया, फोर्थ रनर अप जेडेली सुमिन कोरिया रहीं.
बता दें कि देश का नेतृत्व करने वाली युवा अवंती श्रॉफ मुंबई में रहती हैं. इस मौके पर 'ईटीवी भारत' के प्रतिनिधियों ने उनसे बातचीत की और प्रतियोगिता के अनुभव के बारे में जाना. इस दौरान अवंती ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान थोड़ा दबाव था. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए अवंती ने कहा कि प्रतियोगिता ग्लोबल स्तर पर थी. इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर में हम 12 देशों के 12 प्रतियोगी थे और हमारे पास ऐसे कुल 6 राउंड थे, जिसमें मैंने पहले भी कुछ प्रतियोगिताएं जीती हैं. लेकिन, इस बार मुझे गर्व भी था और तनाव भी. क्योंकि, पिछले सभी टूर्नामेंटों में मैं अपने लिए खेल रही थी.