हैदराबाद :Pathan Movie Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' के बवालिया गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहनने का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ लोग एक्ट्रेस के समर्थन में हैं तो एक धड़ा फिल्म के खिलाफ खड़ा हो गया है. अब फिल्म के विरोध की इस कड़ी में दिग्गज एक्टर और 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना का नाम भी जुड़ गया है. अकसर, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले मुकेश खन्ना ने इस विवाद में भी अपना बयान जारी किया है. आइए जानते हैं इस ज्वलंत मुद्दे पर क्या बोले मुकेश खन्ना.
भारी विरोध झेल रही फिल्म 'पठान'?
'पठान' अपनी रिलीज की उल्टी गिनती गिन रही है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा टाइम नहीं बचा है, ऐसे में देशभर में फिल्म का विरोध शाहरुख के चार साल बाद के कमबैक पर भारी पड़ सकता है. हालांकि फिल्म 'पठान' के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ था, लेकिन जैसे ही फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ, फिल्ममेकर की सारी मेहनत पर पानी फिर गया.
बता दें, विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठन और बीजेपी नेता दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों को पहनने पर भड़क उठे हैं. अब मुकेश खन्ना ने भी दीपिका के इस अवतार पर अपनी आपत्ति जताई है.
'बेशर्म रंग' पर भड़के मुकेश खन्ना