मुंबई : इन दिनों अभिनय की दुनिया में एक नाम गूंज रहा है तो वो है 'पठान'. जी हां, 25 जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने तीन दिन में छप्परफाड़ कमाई कर डाली है और अभी भी लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दौड़ रहे हैं. फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 162 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. चारों ओर 'पठान' की बात हो रही है. इस बीच टीवी अभिनेत्री और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद से जब शाहरुख खान पर बात की गई तो उन्होंने बहुत अजीबो-गरीब जवाब दिया.
उर्फी ने जाहिर की अपनी दिली इच्छा
आए दिन अपनी हद से ज्यादा रीविलिंग ड्रेस से चर्चा में आने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर मुंबई में स्पॉट हुईं और पैपराजी उनके पीछे पड़ गए. यहां उर्फी ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म पठान की खूब तारीफ की. उर्फी ने शाहरुख के लिए अपना प्यार भी जगजाहिर किया. उर्फी ने कहा कि वह शाहरुख खान को बहुत चाहती हैं. इतना ही नहीं उर्फी ने शाहरुख संग शादी की इच्छा भी जाहिर की.