हैदराबाद :टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जोकि 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर हैं, ने अब फिल्म जगत में भी छा जाने की ठान ली है. नहीं...नहीं बतौर एक्टर नहीं..बल्कि माही ने अपने फैंस को शानदार फिल्में देने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस 'धोनी प्रोडक्शन' लॉन्च कर दिया है. धोनी के प्रोडक्शन हाउस में फिलहाल हिंदी नहीं बल्कि साउथ फिल्में (तेलुगू, तमिल और मलयालम) बनेंगी.
माही ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'धोनी एंटरटेनमेंट' (Dhoni Entertainment) रखा है. प्रोडक्शन हाउस ने 'रॉर ऑफ द लायन', और 'द हिडन हिन्दू' जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू भी कर दिया है.
धोनी के प्रोडक्शन हाउस में उनकी पत्नी साक्षी का भी हिस्सा है. अभी प्रोडक्शन हाउस 'धोनी एंटरटेनमेंट' को छोटे पैमाने पर शुरू किया गया है. इसमें बनने वाली फिल्म 'रॉर ऑफ द लायन' आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में है, जिसमें टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद उसकी वापसी की कहानी देखने को मिलेगी.