मुंबई :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने अभिनय से फैंस का दिल जीतने आ रही हैं. इस बार वह ऐसी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने जा रही हैं, जिसके बारे में आपने सुना जरूर होगा लेकिन कभी महसूस नहीं किया होगा. भगवान करे आपकी जिंदगी में ऐसा कभी भी ना हो, लेकिन इस चीज को महसूस करने के लिए आपको रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' का ट्रेलर देखना होगा. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार (23 जनवरी) अभी थोड़ी देर पहले ही रिलीज हुआ है. यहां देखें ट्रेलर
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म का ट्रेलर 2.47 मिनट का है, जो रानी मुखर्जी के हंसते-खेलते परिवार के साथ शुरू होता है और अगले ही पल मिसेज चटर्जी (रानी मुखर्जी के किरदार का नाम) पर ऐसा पहाड़ टूट जाता है, जिसे जानने के बाद किसी के भी पैरों से जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, होता यह है कि मिसेज चटर्जी के दोनों मासूम बच्चे (शुभ और सूची) को नॉर्वे का एक बाल विभाग यह कहकर घर से उठाकर ले जाता है कि मिसेज चटर्जी अपने बच्चों का पालन-पोषण सही तरीके से नहीं कर रही हैं.
यह तो आपने सुना ही होगा कि कई देश ऐसे हैं, जहां बच्चों को मारने-पीटने, उनका अच्छे से ख्याल ना रखने आदि जैसी जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए पैरेंट्स से उनके बच्चे लेकर उनका ख्याल रखता जाता है और पैरेंट्स को छोटी-मोटी सजा सुनाई जाती है. बस फिल्म का मुख्य मुद्दा यही है.
आशिमा छिब्बर निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर में यही दिखाया गया है कि रानी कैसे अपने दुधमुंहा बच्चों को खो देती हैं और कैसे अपने बच्चों को हासिल करने के लिए कानूनी लड़ाई करती है. इस बीच मिसेज चटर्जी को पता चलता है कि बाल विभाग इसकी आड़ में बड़ा स्कैम भी कर रहा है.