मुंबई:'सीता रामम्' फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म 'Nani 30' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नानी उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. हाल ही में 'Nani30' से मृणाल का फर्स्ट लुक शेयर सामने आया है जिसमें इन तस्वीरों में वे बहुत प्यारी लग रही हैं, इन तस्वीरों में वे समुद्र तट पर साड़ी, पोनीटेल और भारी आभूषणों में नंगे पैर दिखाई दे रही हैं.
मृणाल की इस आगामी फिल्म का नाम अस्थाई रुप से 'Nani 30' रखा गया है. इसके फर्स्ट लुक में मृणाल नीली साड़ी और पारंपरिक आभूषणों में समुद्र तट पर घूमते हुए नजर आ रही हैं, वह नंगे पैर हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है. एक दिन पहले ही नानी ने इंस्टाग्राम पर घास पर गायों के बीच बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जो कि काफी ऊंचाई से ली गई है, उन्होंने गाय के इमोजी के साथ इसे कैप्शन दिया, 'जुलाई'. तस्वीर को देखकर लग रहा है कि यह उनकी आने वाली फिल्म के सेट का है.