उज्जैन। पापुलर पंजाबी सिंगर बादशाह का एक एल्बम 'सनक' यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सबसे ज्यादा ट्रेंट कर रहा है. जिस पर महिलाएं, लड़कियां और पुरुष अपनी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं. पर अब इस एलबम को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. क्योंकि बादशाह द्वारा इस एल्बम में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है. एल्बम में अश्लील बातें, गालियां और भगवान भोलेनाथ का नाम लिया गया है. लोगों को एल्बम से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इस एल्बम में अश्लील बातों के साथ-साथ भोलेनाथ का नाम जुड़ गया है और इसी को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ती जताई है.
भगवान के साथ छेड़छाड़ की अनुमति किसी को नहीं: वहीं, महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बदशाह को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ''इस एल्बम से भोलेनाथ का नाम हटाएं, क्योंकि सनातन धर्म में किसी को भगवान के साथ छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं है.'' इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है. अब देखना यह होगा कि इस विवाद के चलते बादशाह एल्बम से अपने शब्दों को वापस लेते हैं या फिर माफी मांगते हैं.
साधू, संत तथा कथा वाचकों ने साधी चुप्पी: उज्जैन महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने कहा कि ''कलाकारों द्वारा सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है, साधु, संत तथा कथा वाचक सभी ऐसी चीजों पर मौन हैं. फिल्म स्टार हो या गायक उन्हें भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाने का कोई अधिकार नहीं है. पूरे देश में एक साथ उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. नहीं तो हर कोई इस तरह से सनातन धर्म का नंगा नाच करता रहेगा. हम इसका विरोध करते हैं." इधर महाकाल सेना और पुजारी महासंघ सहित हिन्दू संगठन ने तत्काल इस गाने से भगवान भोलेनाथ का नाम हटाने का आग्रह किया है और अगर बात नहीं मानी गई तो उज्जैन में बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.