मुंबई:देश भर में शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण स्टारर फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है. इस बीच टीवी शो अहिल्याबाई को भी बंद करने (Ahilyabai Serial Controversy) की मांग की जा रही है. राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को संसद में शून्य काल के दौरान मुद्दे को उठाते हुए टेलीविजन धारावाहिक पुण्यश्लोक अहिल्याबाई पर प्रतिबंध लगाने और इसके निमार्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने टेलीविजन शो में जाट शासक महाराजा सूरजमल की खराब छवि पेश करके बदनाम करने का मुद्दा उठाया. इस दौरान सांसद ने (MP Hanuman Beniwal) कहा कि महाराजा सूरजमल एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपने जीवन में कभी कोई लड़ाई नहीं हारी. हालांकि, टेलीविजन धारावाहिक के निर्माताओं ने पिछले महीने प्रसारित एक एपिसोड के दौरान उन्हें खराब तरीके से दिखाया. बेनीवाल ने मांग की कि सीरियल के निर्माता को माफी मांगनी चाहिए और टीवी सीरियल के निर्देशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.