मुंबई : बॉलीवुड में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की हो रही है. कपल नये साल 2023 के जश्न के बाद से सु्र्खियों में बना हुआ है. कथित कपल को यहां हैप्पी न्यू ईयर जश्न में 'किस' करते हुए कैमरे में कैद होते देखा गया था, तब से आए दिन यह कपल खबरों में आ रहा है. दोनों ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला है, लेकिन कई मौके पर कपल को साथ में देखा गया है. वहीं, विजय... तमन्ना तो तमन्ना... विजय का नाम सुनते ही ब्लश करने लगती हैं. अब यह खूबसूरत कपल एक बार फिर चर्चा में आ गया है. बीती रात इस जोड़ी को मूवी डेट नाइट पर स्पॉट किया गया है.
कपल ने लिया मूवी डेट नाइट का मजा
दोनों को पीवीआर थिएटर से बाहर आते देखा गया है. कथित कपल कैजुअल लुक में देखा जा रहा है. विजय ने ब्लैक पैंट पर येलो टीशर्ट और उस पर ब्लू-ब्लैक कलर में हुडी के साथ कैप लगाई हुई है. वहीं, तमन्ना के लुक की बात करें तो तमन्ना ने ऑल ब्लैक लुक पर स्काई ब्लू स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है, कपल ने मास्क लगाया हुआ है और थिएटर के पीछे के रास्ते से बाहर आते दिख रहे हैं.