Mouni Roy : अस्पताल में 9 दिन भर्ती रहकर आईं मौनी रॉय, पति संग तस्वीरें शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, जानें क्या हुआ था - Mouni Roy hospital for 9 days
Mouni Roy : मौनी रॉय हाल ही में अस्पताल में 9 दिन भर्ती रहकर आई हैं. इन 9 दिनों में एक्ट्रेस ने एक बार भी अपने फैंस को बताना सही नहीं समझा और पति संग तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
मौनी रॉय
By
Published : Jul 22, 2023, 2:36 PM IST
|
Updated : Jul 22, 2023, 2:47 PM IST
हैदराबाद : टीवी की नागिन हसीना मौनी रॉय ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस चिंता में आ गये हैं. मौनी रॉय ने अपने इस पोस्ट में बताया है कि वह बीते दिनों बीमार हो गई थीं. वहीं, बीते कई दिनों से मौनी रॉय की सोशल मीडिया पर कोई खबर नहीं थी. मौनी रॉय ने अपना पिछला पोस्ट 5 जून और अभी तीन दिन पहले पोस्ट किया था. तीन दिन पहले वाला पोस्ट पर्सनल नहीं, बल्कि प्रोफेशनल था. अब एक्ट्रेस एक महीने से भी ज्यादा समय बाद सोशल मीडिया पर फैंस के लिए चिंता से भरी खबर लेकर आई हैं. मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस के हाथ में ड्रिप सेट सिरिंज लगी हुई है.
मौनी रॉय का पोस्ट
इस पोस्ट के साथ मौनी रॉय अपना हेल्थ अपडेट दिया है. मौनी रॉय ने तस्वीरें शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'अस्पताल में नौ दिन, मैं किसी भी चीज तुलना में अधिक इंटरनल खुश हूं, मैं कभी नहीं जाना था, यह बताकर खुश हूं कि मैं अब घर पर वापस जा चुकी हूं और धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं, हर चीज पर सबसे ऊपर एक खुशहाल हेल्दी लाइफ होती है, मेरा ख्याल रखने के लिए मेरे उन सभी साथियों का धन्यवाद जो इस कठिन समय में मेरे साथ रहे, मुझे विशेज भेजे, सूरज आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं, मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी, ॐ नमः शिवाय'. एक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि उन्हें क्या हुआ था.
बता दें, मौनी रॉय को पिछली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. इसके अलावा मौनी रॉय सोशल मीडिया पर आए दिन एक्टिव रहती थी और बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से उनका कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं दिखा
अब जब मौनी रॉय ने सोशल मीडिया से दूर रहने की पूरी सच्चाई बताई तो उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.