हैदराबाद : 'नागिन' फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय को अपने पति सूरज नांबियार की याद सता रही है. एक्ट्रेस ने पति के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. मौनी ने यह तस्वीरें रणबीर-आलिया की शादी के बाद शेयर की हैं और अपनी फिलिंग्स सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की है. मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. मौनी ने जो पति की याद में तस्वीरें शेयर की हैं, उन पर फैंस भी कमेंट्स कर रहे हैं.
मौनी रॉय ने हनीमून की पति सूरज संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें पुरानी हैं, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मौनी रॉय का इन तस्वीरों में अलग ही अंदाज है.
मौनी रॉय ने पति सूरज की तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, 'प्लीज मेरे पास आ जाओ, तुम्हारी बहुत याद आ रही है'. बता दें, सूरज दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं और काम के सिलसिले में अधिकतर समय बाहर ही रहते हैं.