हैदराबाद :फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज का इंतजार कर रहीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. हाल ही में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से उनका 'नागिन' जैसा लुक सामने आया है. टीजर में मौनी रॉय का विराट रूप देख फैंस को अब बस फिल्म का इंतजार है. लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से सुर्खियां बंटोरने वालीं मौनी रॉय ने एक बार फिर माहौल बदलने का काम किया है. एक्ट्रेस ने पति सूरज संग बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.
पति की गोद में बैठी मौनी रॉय
मौनी रॉय अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपने शादीशुदा जिंदगी को भी इन्जॉय कर रही हैं. मौनी ने इस साल 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सूरज नांबियार से शादी रचाई थी. शादी के बाद से मौनी रॉय का तस्वीरों को शेयर करने का सिलसिला कम नहीं हुआ है.