दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Most Awaited Movies Of October : अक्टूबर में खत्म होगा इंतजार! रिलीज होगी थलपति की Leo समेत ये मोस्ट अवेटेड Movies

अक्टूबर का महीना आ चुका है. ऐसे में मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. साउथ सुपरस्टार थलपति की 'लियो' के साथ ही शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी रिलीज होने को तैयार है. यहां देखिए अक्टूबर में रिलीज होने को तैयार फिल्मों की लिस्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 9:28 PM IST

मुंबई:अगस्त-सितंबर के बाद अब अक्टूबर फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आने के लिए तैयार है. जी हां! अक्टूबर का महीना दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है...हो भी क्यों ना? पिछले महीनों में 'जवान', 'पठान' और 'गदर' की गदर के बाद अब अक्टूबर में साउथ के साथ ही बॉलीवुड के भी कई शानदार और मोस्ट अवेटेड फिल्म्स रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस सुपर लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की 'लियो' के साथ ही 'पंजाब की कैटरीना' कैफ शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. यहां देखिए अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली मूवीज की लिस्ट.

लियो: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय 'वारिसु' के बाद एक बार फिर बड़ें पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. विजय कि फिल्म 'लियो' का ट्रेलर जल्द ही आउट होगा, मेकर्स ने तारीख का एलान कर दिया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, ट्रेलर 5 अक्टूबर को आउट होगा. लियो में थलपति के साथ संजय दत्त और तृषा के साथ अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, गौतम वासुदेव मेनन और प्रिया आनंद अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.

मिशन रानीगंज:अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'मिशन रानीगंज' रिलीज डेट के करीब है. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल के जीवन पर बेस्ड है. गिल ने भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था.

थैंक यू फॉर कमिंग: भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल स्टारर फिल्म 'थैक्यू फॉर कमिंग' अक्टूबर में बड़ा मनोरंजन देगी. फिल्म का निर्देशन करण बुलानी ने किया है. फिल्म में भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, शहनाज गिल और डॉली सिंह लीड रोल में हैं. इसमें अनिल कपूर भी एक कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.

तेजस:फिल्म इंडस्ट्री की 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत अपने एक्शन से पर्दे पर गर्दा उड़ाने के लिए 'तेजस' के साथ तैयार हैं. फिल्म की कहानी वायु सेना के पायलट तेजस गिल की असाधारण जर्नी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का उद्देश्य उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना है, जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं. 'तेजस' इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज होगी.

गणपत: ए हीरो इज बोर्न: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश ने किया है. यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:Leo Trailer: थलपति विजय की 'लियो' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details