मुंबई:अगस्त-सितंबर के बाद अब अक्टूबर फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आने के लिए तैयार है. जी हां! अक्टूबर का महीना दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है...हो भी क्यों ना? पिछले महीनों में 'जवान', 'पठान' और 'गदर' की गदर के बाद अब अक्टूबर में साउथ के साथ ही बॉलीवुड के भी कई शानदार और मोस्ट अवेटेड फिल्म्स रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस सुपर लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की 'लियो' के साथ ही 'पंजाब की कैटरीना' कैफ शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. यहां देखिए अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली मूवीज की लिस्ट.
लियो: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय 'वारिसु' के बाद एक बार फिर बड़ें पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. विजय कि फिल्म 'लियो' का ट्रेलर जल्द ही आउट होगा, मेकर्स ने तारीख का एलान कर दिया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, ट्रेलर 5 अक्टूबर को आउट होगा. लियो में थलपति के साथ संजय दत्त और तृषा के साथ अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, गौतम वासुदेव मेनन और प्रिया आनंद अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.
मिशन रानीगंज:अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'मिशन रानीगंज' रिलीज डेट के करीब है. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल के जीवन पर बेस्ड है. गिल ने भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था.