मुंबई: एक्ट्रेस मोनिका चौधरी एक्टर सनी सिंह की अपकमिंग कॉमिक ट्रेजेडी 'रिस्की रोमियो' में अहम रोल निभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म अबीर सेनगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिन्होंने पहले कियारा आडवाणी-स्टारर 'इंदु की जवानी' का निर्देशन किया था और राधिका आप्टे-स्टारर 'मिसेज अंडरकवर' का निर्माण किया था. मोनिका चौधरी, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखी गई थीं.
अपने रोल के बारे में मोनिका ने कहा कि फिल्म में मेरा लुक भी मेरे द्वारा किए गए बाकी सभी कामों से काफी अलग है. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट और कैरेक्टर सुना तो मैं तुरंत फिल्म के नेचर और मेरे रोल के अप्रत्याशित होने से हैरान रह गयी. सनी शानदार को-एक्टर हैं और मुझे 'रिस्की रोमियो' की शूटिंग में बहुत मजा आया. अब मैं इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. फिल्म में कृति खरबंदा भी अहम रोल में हैं.