दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Monalisa Vikrant Wedding Anniversary: पति बिना शादी की सालगिरह मना रहीं मोनालिसा, उनकी याद में शेयर किया रोमांटिक वीडियो - मोनालिसा विक्रांत मैरिज एनिवर्सरी

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और विक्रांत अपनी शादी की छठवीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके 6 साल के वैवाहिक जीवन पर है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Monalisa Vikrant Marriage Anniversary (Photo- @aslimonalisa instagram)
मोनालिसा विक्रांत मैरिज एनिवर्सरी (फोटो- @aslimonalisa instagram)

By

Published : Jan 17, 2023, 3:34 PM IST

मुंबई:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मोनालिसा ने ना केवल भोजपुरी इंडस्ट्री बल्कि बंगाली और छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरा है. वहीं, मोनालिसा का अफेयर भी काफी मशहूर रहा है. बिग बॉस सीजन 10 में घर से बेघर होने के बाद मोनालिसा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह से शादी कर ली थी. आज (17 जनवरी, मंगलवार को) मोनालिसा और विक्रांत की शादी को 6 साल हो गए हैं. अपनी शादी के सालगिरह पर मोना ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोनालिसा का पति संग इन 6 सालों का एक-एक पल कैद नजर आ रहा है.

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी एनिवर्सरी माय लव. मेरे लाइफ का यह मैजिकल दिन है- 17/01/2017. मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद. आई लव यू पति. मैं आपको बहुत याद करती हूं. (लेकिन यह ठीक है, काम पहले जी). क्या आपको भी यह गाना याद है? इस तरह सब कुछ 2008 में शुरू हुआ.'

शेयर किए गए इस वीडियो में मोनालिसा और विक्रांत के कई खूबसूरत और रोमांटिक पल देखने को मिल रहे हैं. दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मोनालिसा एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ 10 साल लिव इन में रही थीं.

'आपकी जोड़ी को नजर ना लगे'

इस वीडियो पर लगातार फैंस के कमेंट आ रहे हैं. फैंस उन्हें शादी की सालगिरह पर बधाई दे रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी आप दोनों ऐसे ही खुश रहें.' वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया है, 'आपकी जोड़ी को नजर ना लगे.' इस तरह के कई कमेंट्स मोनालिसा के इस पोस्ट पर आ रहे है. इस पोस्ट को 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें:Monalisa Dance on 'Jhoome Jo Pathaan': 'झूमे जो पठान' पर मोनालिसा ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोलें- So Sexy

ABOUT THE AUTHOR

...view details