मुंबई:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मोनालिसा ने ना केवल भोजपुरी इंडस्ट्री बल्कि बंगाली और छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरा है. वहीं, मोनालिसा का अफेयर भी काफी मशहूर रहा है. बिग बॉस सीजन 10 में घर से बेघर होने के बाद मोनालिसा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह से शादी कर ली थी. आज (17 जनवरी, मंगलवार को) मोनालिसा और विक्रांत की शादी को 6 साल हो गए हैं. अपनी शादी के सालगिरह पर मोना ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोनालिसा का पति संग इन 6 सालों का एक-एक पल कैद नजर आ रहा है.
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी एनिवर्सरी माय लव. मेरे लाइफ का यह मैजिकल दिन है- 17/01/2017. मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद. आई लव यू पति. मैं आपको बहुत याद करती हूं. (लेकिन यह ठीक है, काम पहले जी). क्या आपको भी यह गाना याद है? इस तरह सब कुछ 2008 में शुरू हुआ.'
शेयर किए गए इस वीडियो में मोनालिसा और विक्रांत के कई खूबसूरत और रोमांटिक पल देखने को मिल रहे हैं. दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मोनालिसा एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ 10 साल लिव इन में रही थीं.