Kaala Paani trailer Out: मोना सिंह स्टारर सर्वाइवल ड्रामा 'काला पानी' का ट्रेलर आउट, रोमांच से भरपूर होगी सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज - आशुतोष गोवारिकर स्टारर काला पानी ट्रेलर आउट
Kaala paani trailer Release: मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर स्टारर सर्वाइवल ड्रामा सीरीज सीरीज 'कालापानी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. जो कि सस्पेंस से भरपूर है, यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी.
मुंबई:मोना सिंह की सर्वाइवल ड्रामा सीरीज 'काला पानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने शनिवार को इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर आउट किया. यह सीरीज कालापानी में सर्वाइवल पर बेस्ड है जिसमें मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर और आरुषी शर्मा लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर यह सर्वाइवल सीरीज आपको एक अलग ही दुनिया की सैर कराएगी. ट्रेलर में दिखाया गया कि सीरीज में रोल प्ले कर रहे कैरेक्टर किस तरह से कालापानी में सर्वाइव करते हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया ने काला पानी का ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन दिया,'काला पानी की दीवारें बंद हो रही हैं, यह आपके जीवित रहने के कौशल का टेस्ट करने का समय है. कालापानी का प्रीमियर 18 अक्टूबर को केवल नेटफ्लिक्स पर'.
सर्वाइवल पर बेस्ड होगी सीरीज कालापानी काट्रेलर उन लोगों की यात्रा की एक झलक दिखाता है जो खुद को मुख्य भूमि से दूर द्वीपों पर फंसा हुआ पाते हैं, जिनके पास तत्काल मदद नहीं होती है. क्या इस भयानक सिचुएशन से वे कभी निकल पाएंगे और क्या वे काला पानी से भागने में सफल होंगे? इन सब सवालों को ट्रेलर ने फिल्म के लिए छोड़ा है. काला पानी में एक्ट्रेस मोना सिंह, डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और आरुषि शर्मा के साथ ही अमेय वाघ, सुकांत गोयल, विकास कुमार, राधिका मेहरोत्रा, चिन्मय मंडलेकर और पूर्णिमा इंद्रजीत अभिनीत भी सीरीज में इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.
काला पानी सीरीज को पॉशम पा पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है वहीं इसका डायरेक्शन समीर सक्सेना और अमित गोलानी द्वारा किया गया है. इसके राइटर बिस्वपति सरकार, अमित गोलानी, संदीप साकेत और निमिषा मिश्रा हैं.