हैदराबाद: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में हैं. बिपाशा छह महीने से ज्यादा समय की प्रेग्नेंट हैं. बिपाशा अपनी पल-पल की खबर फैंस को दे रही हैं. एक्ट्रेस बहुत जल्द फैंस को खुशखबरी भी देने वाली हैं. हाल ही में बिपाशा बसु का बेबी शॉवर का प्रोग्राम हुआ था, जहां एक्ट्रेस ने कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं. इस बीच बिपाशा ने अपने बेबी शॉवर की एक अनदेखी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी दोस्त संग दिख रही हैं.
बिपाशा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'बंप टू बंप, तुम लोग बहुत लकी हो, क्योंकि तुम्हारे पास क्यूटेस्ट पत्नियां हैं और जल्द क्यूट से बच्चे भी मिल जाएंगे, अपना परिवार बढ़ रहा है'.
इससे पहले बिपाशा को जलेबी खाने की इतनी तलब उठी थी कि उन्होंने जलेबी खाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जो फैंस खूब पसंद आया था.
इससे पता चलता है कि बिपाशा अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खुलकर जी रही हैं. जलेबी के प्रति उनकी क्रेविंग वीडियो में साफ देखने को मिल रही है. बिपाशा ने यह वीडियो अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में बिपाशा बड़े ही मजे से जलेबी का स्वाद चख रही हैं.