हैदराबाद : बिपाशा बसु ने एक बार फिर फैंस के लिए अपने बेबी बंप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. बिपाशा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में हैं. बिपाशा छह महीने से ज्यादा समय की प्रेग्नेंट हैं और बिपाशा अपनी पल-पल की खबर फैंस को दे रही हैं. अब बिपाशा ने एक बार फिर शानदार तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली हैं. बता दें, हाल ही में बिपाशा बसु का बेबी शॉवर का प्रोग्राम हुआ था, जहां एक्ट्रेस ने कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं.
पीले कॉस्ट्यूम में फूल सी खिलीं बिपाशा
बिपाशा ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं. वह बिस्तर पर बैठी हुई हैं और अलग-अलग अंदाज में तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. इन तस्वीरों को बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर ने क्लिक किया है.
दो महीने बाद देंगी गुडन्यूज?
एक्टर तस्वीर में बिपाशा ने विक्टरी साइन शो किया है. शायद एक्ट्रेस फैंस को इशारा भी कर रही हों कि वह दो महीने बाद गुडन्यूज देंगी. इससे पहले बिपाशा ने सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंड और एक्टर अयाज खान की पत्नी संग तस्वीर शेयर कर लिखा था, 'बंप टू बंप, तुम लोग बहुत लकी हो, क्योंकि तुम्हारे पास क्यूटेस्ट पत्नियां हैं और जल्द क्यूट से बच्चे भी मिल जाएंगे, अपना परिवार बढ़ रहा है'.
बिपाशा ने खाई थी जलेबी
इससे पहले बिपाशा को जलेबी खाने की इतनी तलब उठी थी कि उन्होंने जलेबी खाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जो फैंस खूब पसंद आया था.